मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 दिसंबर को राज्य में हो रहे चार स्तरीय किसान कल्याण कार्यक्रम और सम्मेलनों के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा निर्देश दिए कि कलेक्टर्स इन कार्यक्रमों की पूरी तैयारी युद्ध स्तर पर पूर्ण कर किसानों को सूचना आज ही पहुंचाने का कार्य करें। राज्यस्तरीय महा सम्मेलन रायसेन में होगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे। 

अन्य सम्मेलन जिला,विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मेलन को सफल बनाने के संबंध में कलेक्टर्स को विस्तृत निर्देश दिए। किसान सम्मेलनों में खरीफ 2020 में हुए फसलों के नुकसान की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी। इससे करीब 35 लाख 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें लगभग 20 हजार किसान सम्मिलित होंगे ।

अन्य जिलों में मंत्री इन कार्यक्रमों में किसानों को राहत राशि का वितरण करेंगे। इसी तरह के कार्यक्रम ब्लॉक और ग्रामीण स्तर पर भी होंगे। 

चार स्तरीय किसान सम्मेलन के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए।

प्रमुख निर्देश

* किसानों को राहत राशि के वितरण के साथ ही पशुपालकों ,मत्स्य पालकों आदि को भी लाभ प्रदान किए जाएं।

* किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का कार्य भी किया जाए।

* कृषि,ग्रामीण विभाग,राजस्व विभाग विशेष रूप से कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दें।

* अन्य विभाग भी सहयोग करें।

* सीएम ने कहा कार्यक्रम में अधिकतम किसानों को जोड़ने का प्रयास करें।

* सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी रखे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य हो। सभी किसान मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। आवश्यक सावधानियों के साथ कार्यक्रम संपन्न किए जाएं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी संबोधित करेंगे :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किसानों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर लगभग 2 बजे संबोधित करेंगे। नए कृषि कानूनों के लाभकारी प्रावधानों के संबंध में किसानों को विस्तार से इन सम्मेलनों में जानकारी प्रदान की जाएगी।

लोकार्पण,शिलान्यास भी होंगे :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इनके साथ सम्मेलनों में कृषि विकास से संबंधित कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास भी होंगे। सम्मेलनों में किसान कानूनों के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी,प्रत्येक जिले में लगभग 1000 किसानों की भागीदारी रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रीय चैनल और वेबकास्ट से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्मेलनों की तैयारियों को आज ही अंतिम रूप दे दिया जाए।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

More than 35 lakh farmers will get 1600 crore relief amount at farmers'conferences: Shivraj Singh Chauhan

On December 18, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan gave detailed instructions regarding the four-level farmer welfare program and conferences being held in the state. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan instructed through video conference that the collectors should complete the entire preparation of these programs on a war footing and send information to the farmers today. The state-level general conference will be held in Raisen, which will include Chief Minister Shivraj Singh Chauhan.

Other conferences will be at the district, development block and gram panchayat level. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan gave detailed instructions to the collectors regarding making the Kisan Sammelan a success. In the Kisan Sammelan, the relief amount for the loss of crops in Kharif 2020 will be transferred to the accounts of the farmers. About 35 lakh 50 thousand farmers will be benefited from this.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan will participate in the state level main program in Raisen, which will include about 20 thousand farmers.

In other districts, the minister will distribute relief amount to farmers in these programs. Similar programs will also be held at the block and rural levels.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan gave instructions to complete all preparations for the four-tier Kisan Sammelan.

Key directions

* Along with the distribution of relief amount to the farmers, benefits should also be provided to cattle rearers, fishermen etc.

* The work of distribution of Kisan Credit Card should also be done.

* Agriculture, Rural Department, Revenue Department especially finalize the preparations for the program.

* Other departments also cooperate.

* CM said try to add maximum farmers to the program.

* Take social distancing and caution.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan instructed that social distancing must be followed. All farmers must use masks. Programs should be conducted with necessary precautions.

Prime Minister Narendra Modi will also address :- After the address of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Prime Minister Modi will address farmers through video conference. After the address of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Prime Minister Narendra Modi will address at around 2 pm. The farmers will be provided with information at these conferences in detail regarding the beneficial provisions of the new agricultural laws.

There will also be inaugurations,foundation stones :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that along with them, conferences and foundation stones of works related to agricultural development will also be in place. Detailed information about the provisions of farmer laws will be given in the conferences, about 1000 farmers will be involved in each district. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that the program will be broadcast live through various regional channels and webcasts. He directed that the preparations for the conferences should be finalized today.