मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष मौजूदगी में यहां उनके रायपुर निवास कार्यालय में राज्य में ऑटोमोबाइल, स्टील और सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए राज्य शासन के उद्योग विभाग और हीरा गु्रप के मध्य चार एम.ओ.यू.पर हस्ताक्षर हुए। इन परियोजनाओं में 2 हजार 576 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश होगा। इन उद्योगों की स्थापना से लगभग 10 हजार स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में इस्पात संयंत्र की स्थापना से उद्योगपतियों को बेहतर कीमत मिलेगी। 

इन उद्योगों की स्थापना से लगभग 10 हजार स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा बस्तर अंचल में छोटे - छोटे उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है। उद्योगों की स्थापना के लिए आदिवासियों, किसानों एवं निजी जमीन के अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। उद्योगों की स्थापना से आदिवासियों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर,उद्योग मंत्री कवासी लखमा,मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू,उद्योग विभाग के संचालक अनिल टुटेजा और हीरा ग्रुप के पदाधिकारी उपस्थित थे।

चारों एम.ओ.यू.पर राज्य शासन की ओर से उद्योग विभाग के विशेष सचिव व्ही.के.छबलानी और हीरा ग्रुप की ओर से सिद्धार्थ अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। अनुबंध के तहत मेसर्स नैनोआयन बैटरीज प्रायवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा ईएमसी सेक्टर - 22 नवा रायपुर में लिथियम आयन 50 हजार बैटरी निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए 13.05 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश प्रस्तावित है। इससे 110 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

इसी तरह मेसर्स गोदावरी इलेक्ट्रिक प्रायवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा ईएमसी सेक्टर - 22 नवा रायपुर में विभिन्न प्रकार के 40 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए 17.71 करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित है। इससे 148 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स स्पिंरग सोलर पावर प्रायवेट रायपुर द्वारा राजनांदगांव जिले में सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए 245 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश प्रस्तावित है,इससे 280 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड रायपुर द्वारा रायपुर संभाग में 1400 करोड़ रूपए और बस्तर संभाग में 900 करोड़ रूपए पूंजी निवेश प्रस्तावित है। इस उद्योग से रायपुर संभाग में 6 हजार और बस्तर संभाग में 3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

Establishment of automobile,steel and solar power plant in presence in Chhattisgarh : Chief Minister Bhupesh Baghel

In the special presence of Chief Minister Bhupesh Baghel, four MoUs were signed between the state government's industries department and Hira Group for setting up automobile, steel and solar power plants in the state at his Raipur residence office here. There will be a capital investment of Rs. 2 thousand 576 crore in these projects. The establishment of these industries will provide direct employment to about 10 thousand local people. Chief Minister Bhupesh Baghel said that industrialists will get better prices by setting up a steel plant in Bastar region.

The establishment of these industries will provide direct employment to about 10 thousand local people. He said that sufficient government land is available for setting up small industries in Bastar region. There will be no need to acquire tribals, farmers and private land for setting up industries. With the establishment of industries, new employment opportunities will be available to the tribals. Environment Minister Mohammad Akbar, Industries Minister Kawasi Lakhma, Additional Chief Secretary to Chief Minister Subrata Sahu, Industries Department Director Anil Tuteja and Hira Group officials were present on the occasion.

The four MoUs were signed by the state government's special secretary VK Chabalani on behalf of the state government and Siddharth Agrawal on behalf of the diamond group. Under the contract, a capital investment of Rs 13.05 crore is proposed by M / s Nanoion Batteries Private Limited Raipur for setting up a lithium ion 50 thousand battery manufacturing plant in EMC Sector - 22 Nava Raipur. This will provide employment to 110 people.

Similarly, a capital investment of 17.71 crores is proposed by M / s Godavari Electric Private Limited Raipur for the establishment of 40 thousand electric vehicle manufacturing plant of various types in EMC Sector - 22 Nava Raipur. This will provide employment to 148 people. A capital investment of Rs 245 crore has been proposed by M / s Sprint Solar Power Private Raipur for setting up a solar power plant in Rajnandgaon district, which will provide employment to 280 people. M / s Godavari Power and Ispat Ltd. Raipur proposes a capital investment of Rs 1400 crore in Raipur division and Rs 900 crore in Bastar division. This industry will provide employment to 6 thousand people in Raipur division and 3 thousand people in Bastar division.