प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर स्वशासन दिवस के मौके पर देश के किसानों को उपहार दिया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 7वीं किस्त के रूप में 2000 रुपये नगद राशि का हस्तांतरण किया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम मोदी ने देश के 9 करोड़ 4 लाख किसानों के बैंक खातों में 18 लाख 98 हजार करोड़ रुपये जमा कराने की प्रक्रिया की शुरुआत की। सरकार ने अगले दो घंटे में इस संपूर्ण राशि को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिये दो घंटे के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा है। केंद्र सरकार द्वारा 24 फरवरी, 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी।
उल्लेखनीय है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लाभार्थी को एक साल में केंद्र सरकार की ओर से 6000 रुपये की वित्तीय मदद तीन बराबर किस्तों में प्रदान की जाती है। पीएम मोदी की किसानों की आय दोगुना करने और देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए यह एक महत्वाकांक्षी योजना है।
इस योजना के तहत किसानों को अबतक 6 किस्तों के रूप में 12,000 रुपये प्राप्त हो चुके हैं। इस योजना के तहत 11 करोड़ 59 लाख किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है। पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस योजना से जुड़ चुके हैं। पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसान इस योजना से वंचित हैं। इन किसानों को सालाना 4 लाख 200 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
राज्य सरकारों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त का भुगतान करने के लिए बैंकों को फंड ट्रांसफर ऑर्डर (एफटीओ) जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा फंड ट्रांसफर कार्यक्रम शुरू करने के बाद बैंकों ने अब किसानों के खातों में पैसा भेजना भी शुरू कर दिया है।
यदि आपने भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और आपके सभी दस्तावेज और जानकारी सही है, तो जल्द ही आपके बैंक खाते में सातवीं किस्त के रूप में 2000 रुपये जमा हो जाएंगे। यदि आपके स्टेट्स में एफटीओ (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) लिखा हुआ दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपकी जानकारी वैरीफाई हो गई है और आपके खाते में पैसा जमा कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
यदि आपके स्टेट्स में आरएफटी (रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर) लिखा हुआ दिख रहा है, तो इसका अर्थ है कि आपके खाते में पैसा डालने के लिए राज्य सरकार ने संबंधित बैंक को आदेश दे दिया है और अब किसी भी वक्त आपके खाते में पैसा आ सकता है।
घर बैठे इस तरह चेक करें अपना स्टेट्स :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 7वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं यह पता करने के लिए आप अपना स्टेट्स घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
सबसे पहले आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर राइट साइड की ओर दिखाई दे रहे फार्मर कॉर्नर पर जाएं।
यहां आप लाभार्थी स्टेट्स पर क्लिक करें।
यहां आप अपना आधार नंबर,मोबाइल नंबर या एकाउंट नंबर डालकर क्लिक करना होगा।
यहां आपको अबतक मिली किस्तों और अगली किस्त का स्टेट्स दिखाई देगा।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Prime Minister Narendra Modi gave 9 million farmers Christmas gifts
Prime Minister Narendra Modi has given a gift to the farmers of the country on the occasion of Self-Governance Day on the birth anniversary of former Prime Minister Bharat Ratna Swa Atal Bihari Bajpayee on Friday. PM Modi transferred the cash amount of Rs 2000 as the 7th installment under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana.
Under the PM Kisan Samman Nidhi Scheme,PM Modi started the process of depositing Rs 18 lakh 98 thousand crore in the bank accounts of 9 crore 4 lakh farmers of the country. The government has set a target of completing this entire amount within two hours through direct bank transfer in the next two hours. The PM Kisan Samman Nidhi Yojana was launched by the Central Government on 24 February 2019.
It is worth mentioning that under the PM Kisan Samman Nidhi Scheme, financial assistance of Rs 6000 is provided in three equal installments by the Central Government to the eligible beneficiary in a year. This is an ambitious plan of PM Modi to double the income of farmers and empower the farmers of the country.
Under this scheme, farmers have received Rs 12,000 as 6 installments till now. Under this scheme 11 crore 59 lakh farmers have registered themselves. All the states and union territories except West Bengal have joined this scheme. 70 lakh farmers of West Bengal are deprived of this scheme. These farmers are losing Rs 4 lakh 200 crore annually.
The State Governments have issued Fund Transfer Order (FTO) to the banks to pay the 7th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana. After the Prime Minister started the fund transfer program, banks have also started sending money to farmers' accounts.
If you have got your registration under PM Kisan Samman Nidhi scheme and all your documents and information are correct,then soon Rs 2000 will be deposited in your bank account as seventh installment. If the FTO (Fund Transfer Order) appears in your states,it means that your information has been verified and an order has been issued by the state government to deposit the money in your account.
If RFT (Request for Transfer) is seen written in your states,it means that the State Government has ordered the concerned bank to put money in your account and now money can come in your account at any time.
Check your status at home like this: - To know whether you will get the 7th installment of PM Kisan Samman Nidhi scheme, you can check your status online at home. For this, you have to follow the following steps:
First of all, you should visit the official website of PM Kisan Samman Nidhi Scheme www.pmkisan.gov.in.
Now go to the Farmer Corner which appears on the right side on the homepage.
Here you click on the beneficiary states.
Here you have to enter your Aadhaar number, mobile number or account number and click.
Here you will see the installments and the next installment.
0 Comments