मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के शौर्य स्मारक चौराहे के पास देश पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनकी विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्गीय श्री वाजपेयी के भोपाल आगमन के अवसरों की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय श्री वाजपेयी अद्भुत राजनेता थे। वे करोड़ो जनता के हृदय में राज करते है। वे व्यक्ति नहीं एक संस्था थे। स्वर्गीय श्री अटल जी कर्मठ कार्यकर्ता, कुशल संगठक, प्रशासक, वक्ता, कवि, लेखक और पत्रकार थे। इन सबसे ऊपर उठकर वे महामानव थे। वे गैरो को भी गले लगाने वाले हरदिल अजीज थे। उनका भारत के नव निर्माण में अतुलनीय योगदान था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वर्गीय श्री अटल जी की प्रतिमा प्रदेश की राजधानी के हृदय स्थल पर लगायी गयी है। यह केवल प्रतिमा नहीं उनके जीवन दर्शन को प्रदर्शित करने का उपक्रम है। यहां पर स्व.श्री अटल जी के जीवन दर्शन को प्रदर्शित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। यह स्थान प्रकाश स्तम्भ और प्रेरणा कुंज के रूप में कार्य करेगा। हम सब उनके बताये रास्ते पर चलते रहेंगे। स्व.श्री अटल जी की यह प्रतिमा 12 फीट ऊँची और 1700 किलो वजनी है।
ग्वालियर में भव्य स्मारक :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व,कृतित्व और जीवन दर्शन को प्रदर्शित करने के लिये विशाल स्मारक बनाया जायेगा। मध्यप्रदेश,स्व.श्री अटल जी की कर्मस्थली रहा है।
इस अवसर पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा,सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा,चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग,संसद सदस्य साध्वी सुश्री प्रज्ञा ठाकुर,पूर्व महापौर आलोक शर्मा तथा गणमान्यजन मौजूद थे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan unveiled the huge statue of late Shri Atal ji
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan unveiled the huge statue of former Prime Minister of India Bharat Ratna late Shri Atal Bihari Vajpayee on the occasion of his birth anniversary near the Shaurya Memorial Square in Bhopal. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan also visited the picture exhibition of the late Shri Vajpayee's arrival at Bhopal.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that the statue of late Shri Atal ji has been installed at the heart of the state capital. It is not just an idol but an undertaking to show his life philosophy. Every effort will be made to display the life philosophy of Late Shri Atal ji here. This place will act as a light pillar and inspiration bower. We will all continue on the path shown by them. This statue of Late Shri Atal ji is 12 feet high and weighs 1700 kg.
Grand memorial in Gwalior :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that a huge memorial will be built in Gwalior to display the personality, gratitude and life philosophy of Late Shri Atal Bihari Vajpayee. Madhya Pradesh has been the workplace of late Shri Atal ji.
Protem Speaker Rameshwar Sharma, MP and State BJP President VD Sharma, Medical Education Minister Vishwas Sarang,Member of Parliament Sadhvi Pragya Thakur, former Mayor Alok Sharma and dignitaries were present on the occasion.
0 Comments