मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सभी समाज के लोगों को साथ लेकर विकास की राह में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के स्वप्न देखने वाले पुरखे छत्तीसगढ़ के विकास की जो कल्पना संजोए थे, सरकार उन सपनों को साकार करने का काम कर रही है। राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेज रही है। गांव से लेकर विधानसभा और मंत्रालय में छत्तीसगढ़ी में बात करने में कोई संकोच नहीं करता है। छत्तीसगढ़ियों का अपना स्वाभिमान होता है। सरकार ने इस स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में गोधन योजना से रोजगार और आय के नए स्त्रोत प्रारंभ हुए हैं। जिसके पास पहले कोई रोजगार नहीं होता था, वे गोबर बेचकर लाभ कमा रहे हैं। महिला समूह आत्मनिर्भर बन रही है। प्रदेश में धान से एथेनॉल बनाने की दिशा में प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। इससे प्रदेश के लोगों के लिए आमदनी के जरिए का सृजन होगा और आत्मनिर्भर प्रदेश का निर्माण होगा। कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया एवं कुर्मी समाज के साहित्यकारों द्वारा रचित ‘आखर थरहा’ पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम को सांसद छाया वर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन,विधायक सत्यनारायण शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,बिरगांव निगम की अध्यक्ष अम्बिका यदु सहित समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Organized society leads in the stream of development: Chief Minister Bhupesh Baghel
Social harmony will develop in the society due to the unity of all. Without society, we are all incomplete. Chief Minister Bhupesh Baghel said that organized society leads in the stream of development. On this occasion, the Chief Minister announced Rs. 30 lakh for construction of social building in Charauda, Rs. 20 lakh for precinct in Birgaon Samajik Bhavan and to install statue of Dr. Khubchand Baghel in Transport Nagar Birgaon.
Chief Minister Bhupesh Baghel said that the government of Chhattisgarh is moving forward in the path of development by taking all the people together. He said that the dream of the establishment of the state's visionaries, which had conceived the development of Chhattisgarh, is working to realize those dreams.
Preserving the cultural heritage of the state. No one is hesitant to talk in Chhattisgarhi from village to assembly and ministry. Chhattisgarh has its own self - respect. The government has done the work of increasing this self - respect.
Chief Minister Bhupesh Baghel said that new sources of employment and income have started from the Godhan Yojana in the state. Those who did not have any employment earlier are making profit by selling cow dung. Women's groups are becoming self-sufficient. A project is being prepared for making ethanol from paddy in the state.
The program was also addressed by MP Chhaya Verma and Dr. Kiranmayi Nayak, Chairperson of Chhattisgarh State Women's Commission. On this occasion, Chairman of the Mineral Development Corporation Girish Dewangan, MLA Satyanarayana Sharma, District Panchayat President Domeshwari Verma, Chairman of Birgaon Corporation Ambika Yadu and large number of officials of the society were present.
0 Comments