मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रख्यात पत्रकार मामाजी माणिकचंद्र वाजपेयी मामाजी कर्मयोगी, राष्ट्रभक्त, अहंकार शून्य, सागर - सी गहराई और आकाश - सी ऊँचाई रखने वाले व्यक्तित्व थे। उनके नाम से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ध्येयनिष्ठ पत्रकारिता के लिए स्थापित राष्ट्रीय पुरस्कार पुन : प्रारंभ किया जाएगा।
पूर्व सरकार द्वारा यह पुरस्कार बंद कर दिया गया था। मध्यप्रदेश सरकार राजेन्द्र माथुर जी के नाम से भी पत्रकारिता पुरस्कार को जारी रखते हुए मामाजी के नाम से प्रारंभ पुरस्कार को पूर्व की तरह प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मिंटो हॉल भोपाल में जनसंपर्क विभाग द्वारा मामाजी माणिकचंद्र वाजपेयी जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत डाक टिकट अनावरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर मामाजी के व्यक्तित्व और कृतित्व के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल जी भी मामाजी का बेहद सम्मान करते थे। मामाजी के स्वर्गवास के समय अटल जी बहुत द्रवित हुए थे। लाखों कार्यकर्ताओं और सैकड़ों पत्रकारों के लिए मामाजी का समर्पित जीवन प्रेरणापुंज था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गीता से आदर्श मनुष्य के गुणों को श्लोक के माध्यम से उद्धृत करते हुए कहा कि आपातकाल की संघर्ष-गाथा और अन्य ग्रंथों के माध्यम से मामाजी ने अलग पहचान बनाई। उन्होंने अनेक प्रतिभाओं को निखारा। वे सहज, सरल, समर्पित और स्वाभिमानी थे। वे एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डाक विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा मामाजी के जन्म शताब्दी वर्ष पर इस आयोजन को सराहनीय बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा,त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो.कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि मामाजी ने पूरा जीवन समाज के लिए जिया। वे प्रेरणा के केन्द्र थे। उन्होंने संगठन को महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। आपातकाल में कारावास गये। प्रो. सोलंकी ने कहा कि उनके जीवन की दिशा तय करने में भी मामाजी का योगदान था। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की कल्पना के लिए उन्होंने समर्पित भाव से कार्य किया। उनकी योग्यता को देखते हुए उन्हें डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा पुरस्कार भी दिया गया था। मामाजी समाज में वैचारिक परिवर्तन के पक्षधर थे। उन्होंने इस उद्देश्य से निरंतर कार्य भी किया।
मुख्य वक्ता भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर ने कहा कि मामाजी ने विशिष्ट कृतियों से अपने असाधारण कृतित्व का परिचय दिया। उन्होंने स्वतंत्रता और देश - विभाजन से विस्थापित हुए समुदायों के करीब 07 हजार व्यक्तियों के साक्षात्कार लेकर अद्भुत ग्रंथ की रचना की। इसके अलावा मध्य भारत की संघ गाथा को भी लिपिबद्ध किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मामाजी स्व.माणिकचंद्र वाजपेयी द्वारा पत्रकारिता को उच्च आयामों तक पहुंचाने के लिए उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रो.सोलंकी,पराड़कर ने संयुक्त रूप से डाक टिकट का अनावरण किया।
प्रमुख सचिव जनसंपर्क शिवशेखर शुक्ला,आयुक्त जनसंपर्क डॉ.सुदाम खाड़े,संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। पत्रकार अक्षत शर्मा,अपर संचालक जनसंपर्क एम.पी.मिश्रा,पूर्व संचालक जनसंपर्क लाजपत आहूजा ने अतिथियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि,पत्रकार,विद्यार्थी और आम नागरिक काफी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राघवेन्द्र शर्मा और आभार प्रदर्शन कृपाशंकर चौधरी ने किया। कार्यक्रम में राघवेन्द्र शर्मा की पुस्तक भारत के परमवीर' का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम के अंत में सुहासिनी और गायन समूह ने राष्ट्र गीत वंदे मातरम् की प्रस्तुति दी।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Manikchandra Vajpayee National Journalism Award will start again: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has said that eminent journalist Mamaji Manikchandra Vajpayee, Mamaji Karmayogi, was a patriot, ego zero, ocean-deep and sky - high. The National Award instituted for distinguished journalism by the Government of Madhya Pradesh will be re-started in his name.
The award was turned down by the former government. The Government of Madhya Pradesh will continue to award the journalism award in the name of Rajendra Mathur ji as well as award the commencement award in the name of Mamaji. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan was addressing the postage stamp unveiling ceremony as the chief guest at Minto Hall Bhopal today by the Public Relations Department under the birthday of Mamaji Manikchandra Vajpayee.
On this occasion, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan threw light on the personality and gratitude of Mamaji. He said that former Prime Minister Bharat Ratna Atal ji also respected Mamaji very much. Atal ji was very moved at the time of maternal death. Mamaji's dedicated life was inspiring for millions of activists and hundreds of journalists.
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan quoted the qualities of the ideal man from the Gita through verses, saying that through the struggle and other texts of the Emergency, Mamaji created a separate identity. He developed many talents. He was simple, simple, devoted and self-respecting. He was rich in an extraordinary personality. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan termed the event on the birth centenary year of Mamaji by the Department of Posts and Public Relations Department.
Presiding over the program, Prof. Captan Singh Solanki, former Governor of Haryana, Tripura, said that Mamaji lived her whole life for the society. They were centers of inspiration. He rendered important services to the organization. Went to imprisonment in emergency. Pro. Solanki said that Mamaji's contribution was also in deciding the direction of her life. He worked with dedication to imagine 'Ek Bharat Shreshtha Bharat'. In view of his merit, he was also given the Dr. Hedgewar Pragya Award. Mamaji was in favor of ideological change in the society. He also worked continuously for this purpose.
The keynote speaker, National Organization Minister of the Sahitya Parishad, Shridhar Paradkar, said that Mamaji showed her extraordinary work with specific works. He wrote an amazing book by interviewing about 07 thousand people of communities displaced by freedom and division of the country. Apart from this, he also scripted the Union saga of Central India.
At the beginning of the program, Chief Post Master General Jitendra Gupta said that a postage stamp has been issued by Mamaji late Manik Chandra Vajpayee in his memory to take journalism to higher dimensions. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Prof. Solanki, Paradkar jointly unveiled the postage stamp.
Principal Secretary Public Relations Shivasekhar Shukla, Commissioner Public Relations Dr. Sudam Khade, Director Public Relations Ashutosh Pratap Singh welcomed the guests. Journalists Akshat Sharma, Additional Director Public Relations MP Mishra, former Director Public Relations Lajpat Ahuja presented mementoes to the guests.
Public representatives, journalists, students and common citizens were present on this occasion in large numbers. The program was conducted by Raghavendra Sharma and Kripashankar Chaudhary thanked. Ragvendra Sharma's book Bharat Ke Paramveer 'was also released in the program. At the end of the program, Suhasini and the singing group performed the national song Vande Mataram.
0 Comments