इसके लिये सबसे पहले यह जरूरी है कि परिवार की महिलाओं के नाम से सम्पत्ति खरीदी जाये जिससे महिलाएँ अपने भविष्य के प्रति आश्वस्त हों। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिये हमारे प्रधानमंत्री जी ने मुद्रा लोन जैसी सुविधा शुरू की है जिसमें दस लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है परंतु व्यवसाय या उद्यम शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है कि महिला उद्यमी को उस व्यवसाय से संबंधित ट्रेनिंग दी जाये।
व्यवसाय की ट्रेनिंग देने के साथ - साथ प्रोडक्ट बेचने के लिये बाजार मिले,इसके प्रयास भी कान्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के पदाधिकारियों को करने होंगे। इंडस्ट्रियल एरिया में महिला उद्यमियों को अपना उद्यम स्थापित करने के लिये विशेष रूप से प्लॉट मिले इसकी व्यवस्था की ओर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि महिला उद्यमी निश्चिन्त होकर अपने उद्यम को आगे बढ़ा सके।
सम्मान - पत्र से सम्मानित महिला उद्यमी :- कार्यक्रम में अनघा देशपांडे- सेंट्रिंग, भूमिका बिरथरे- इवेंट इंडस्ट्री, नीता गोयल- ब्लड बैंक, रीना गांधी- फ्लेक्स निर्माण, बबीता डावर - बुटीक सेंटर, मेघा सोनी - ऑडियोलाजिस्ट, शिवा गुप्ता - ब्यूटी प्रोडक्ट, कविता जैन - ई रिक्शा इंडस्ट्री, आसमा मोहन - ट्रेडीशनल फेब्रिक, मोनिका कटारिया - वेजफूड प्रमोशन को उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मान - पत्र प्रदान किये गये।
आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल महिला उद्यामियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रयासों से साड़ी बैंक बनायें जिससे जरूरतमंद महिलाओं को विशेष अवसरों पर पहनने के लिये अच्छी साड़ियाँ मिल सकें। उन्होंने कहा कि यहां जरूरतमंदों के लिये विशेष कार्नर बनाये जा सकते है। जिनमें साड़ी के अलावा हमारे लिये अनुपयोगी अन्य वस्तुओं को रखा जा सकेगा,जहां से जरुरतमंद अपने उपयोग की वस्तुएँ प्राप्त कर सकेंगे।
आनंदीबेन पटेल ने कोरोना काल से उत्पन्न विषम परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप 'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' की अवधारणा को साकार करने में कैट से जुड़ी महिला उद्यमियों का बड़ा योगदान हो सकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम में व्यवसाय संबंधी प्रस्तुतिकरण देने वाली महिला उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे यह देखकर बेहद खुशी होती है कि आज महिलायें जागृत हो रहीं हैं।
वे तकनीकी ज्ञान में पारंगत होकर अपने व्यवसाय को ऑनलाइन भी आगे बढ़ा रही हैं। आज के इस आभासी कार्यक्रम में मोना कटारिया ने अपने वेज वेंचर, अंजना खंडेलवाल ने बायो डीज़ल और शुभम वराडिया ने अपने ज्वेलरी से संबंधित व्यवसाय के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर 11 महिला उद्यमियो को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मान पत्र दिये गये।
कान्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये राष्ट्रीय स्तर के साथ - साथ राज्य स्तरीय प्रयास भी किये जा रहे हैं तथा देश - भर के लगभग सात करोड़ उद्यमी कैट से जुड़कर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कैट मध्यप्रदेश की उपाध्यक्ष अंशू गुप्ता ने किया तथा आभार कैट मध्यप्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Governor joins online at state - level women entrepreneurs conference : Anandiben Patel
Madhya Pradesh and Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel, while addressing the Madhya Pradesh State Level Women Entrepreneur Conference online, said that the government is providing various facilities to encourage women entrepreneurs, but more importantly, they should get family support.
For this, it is necessary to first purchase property in the name of the women of the family so that women can be assured of their future. He said that in order to start his venture for women, our Prime Minister has started a facility like Mudra Loan, in which loans up to ten lakh rupees are given, but before starting a business or enterprise, it is most important that a woman entrepreneur should be given that business. Related training should be given.
Along with imparting training to the business, markets should be found to sell the product, efforts will also have to be made by the officials of the Confederation of All India Traders. Special attention should also be paid to the women entrepreneurs in the industrial area to set up their enterprises, especially the arrangement of the plots so that the women entrepreneurs can be assured and pursue their enterprise.
Women Entrepreneurs Awarded with the Award of Honor :- Anagha Deshpande - Centering, Bhoomika Birthare - Event Industry, Neeta Goyal - Blood Bank, Reena Gandhi - Flex Works, Babita Davar - Boutique Center, Megha Soni - Audiologist, Shiva Gupta - Beauty Product , Kavita Jain - E Rickshaw Industry, Asma Mohan - Traditional Fabric, Monica Kataria - Wedgfood Promotion were given letters of honor for outstanding work.
On this occasion, Anandiben Patel urged the women entrepreneurs involved in the program to form sari banks with their efforts so that needy women can get good saris to wear on special occasions. He said that special corners can be made here for the needy. In addition to saris, other items which can be used for us can be kept, from where the needy will be able to get the items of their use.
Referring to the anomalous situation arising from the Corona period, Anandiben Patel said that as per the Prime Minister's intention, the women entrepreneurs associated with CAT can be a big contributor in realizing the concept of 'Vocal for Local' and 'Self-sufficient India'. He congratulated the women entrepreneurs who gave business related presentations in this program and said that I am very happy to see that women are awakening today.
She is also advancing her business online by becoming proficient in technical knowledge. In today's virtual show, Mona Kataria gave information about her vege venture, Anjana Khandelwal about bio diesel and Shubham Varadia about her jewelery related business. On this occasion, 11 women entrepreneurs were given letters of honor for their outstanding work.
Highlighting the objective of the event, National General Secretary of Confederation of All India Traders, Pravin Khandelwal said that efforts are being made at the national level as well as state level to encourage women entrepreneurs and about seven crore entrepreneurs across the country Working by joining Kat. CAT Madhya Pradesh vice president Anshu Gupta conducted the program and gratitude was expressed by Katha Madhya Pradesh senior vice president Alka Shrivastava.
0 Comments