मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रौशनी स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित अणुसा संग्रहण केन्द्र से अणुसा पाउडर खरीदा। उन्होंने एक अन्य महिला समूह द्वारा बनाया गया साबुन भी खरीदा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही सब्जी की खेती भी देखी। उन्होंने गौठान में उत्पादित सब्जियों को जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों, मध्यान्ह भोजन और छात्रावासों में उपयोग करने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना और स्व-सहायता समूहों के सामूहिक प्रयास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तथा महात्मागांधी के ग्राम स्वराज का सपना पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने गौठान में स्थित नाडेप टैंक,कोटना,पैरा मचान का भी निरीक्षण किया तथा गौठान समिति के सदस्यों और चरवाहों को पशुओं की अच्छी देखभाल के लिए प्रोत्साहित किया।
सीएम ने गौठान में बायोगैस से बनी चाय की ली चुस्की,योजना को सराहा :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य अतिथियों ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत गोवर्धन योजना के तहत निर्मित बायोगैस प्लांट के ईंधन का उपयोग कर बनाई गई चाय की चुस्कियां ली। अमरजीत भगत,विधायक विनय भगत,संसदीयक सचिव एवं विधायक चिंतामणि महाराज,छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन,मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा,जशपुर विधायक विनय भगत भी इस मौके पर उपस्थित थे।
0 Comments