मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवा रायपुर के सेक्टर 26 में बनने वाले छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के आवासीय परिसर का भूमिपूजन किया। लगभग साढ़े 4 एकड़ में 14 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से इस भवन का निर्माण 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 महीनों में यह कॉलोनी बनकर तैयार हो जाएगी। 

छत्तीसगढ़ की सर्वसुविधायुक्त राजधानी नवा - रायपुर में इस कॉलोनी का निर्माण हो रहा है। इस कॉलोनी में 72 क्वाटर बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आवासीय कॉलोनी के भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ और वन विभाग द्वारा लघु वनोपजों के संग्रहण,तेंदूपत्ता संग्रहण का महत्वपूर्ण कार्य तत्परता और जिम्मेदारी के साथ किया गया। विभाग के प्रयासों से लघु वनोपजों में वेल्यू ऐडिशन का कार्य किया जा रहा है,जिससे वनवासियों और महिला स्वसहायता समूहों की आमदनी बढ़ी है और इस कार्य में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उनके लिए इस आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों कि कार्य क्षमता भी बढ़ेगी और वे ज्यादा अच्छे ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस अवसर पर कहा कि नया आवासीय परिसर बनने से अधिकारी एवं कर्मचारियों को नवा रायपुर आने - जाने में लगने वाला समय बचेगा और वे ज्यादा अच्छे ढ़ंग से अपना कार्य कर सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के कार्य में काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2018 में 7 लघुवनोपजों का संग्रहण किया जाता था,जिनकी संख्या अब बढ़कर 52 हो गई है। इस वर्ष प्रदेश में देश में कुल संग्रहित वनोपजों का 73 प्रतिशत अकेले छत्तीसगढ़ में संग्रहित किया गया है,जिसका मूल्य 130 करोड़ रूपए है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2500 रूपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा करने से तेंदूपत्ता संग्रहकों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है। राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला ने आवासीय परिसर के संबंध में जानकारी दी।  

इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव,स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया,उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी और चंद्रदेव राय, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी,मुख्य सचिव अमिताभ जैन,नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.पी.मंडल और प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Value addition to small forest produce increased the income and employment opportunities of forest dwellers : Bhupesh Baghel

Chief Minister Bhupesh Baghel performed Bhoomipujan of the residential complex of Chhattisgarh State Small Forest Produce Cooperative Union in Sector 26 of Nava Raipur through video conferencing from his residence office here today. A target has been set to complete the construction of this building in 18 months at a cost of Rs 14 crore 80 lakh in about 4 and a half acres. The Chief Minister said that this colony will be ready in 18 months.

This colony is being built in Nava - Raipur, the capital of Chhattisgarh. 72 quatters will be built in this colony. Chief Minister Bhupesh Baghel said on the occasion of Bhoomi Pujan of this residential colony that important work of collection, tendup leaf collection of minor forest produce was done with promptness and responsibility by the State Small Forest Produce Cooperative Union and Forest Department. Due to the efforts of the department, value addition is being done in small forest produce, which has increased the income of forest dwellers and women self-help groups and a large number in this work.

The Chief Minister said that this residential complex is being constructed by the Chhattisgarh State Small Forest Produce Cooperative Union, taking care of the convenience of its officers and employees. This will also increase the efficiency of the officers and employees and they will be able to discharge their duties in a better way. On this occasion, Forest Minister Mohammad Akbar said that with the construction of new residential complex, officers and employees will be able to travel and travel in Nava Raipur and they will be able to do their work in a better way.

He said that the work of the State Small Forest Produce Cooperative Union has increased significantly. In the year 2018, 7 minor food items were collected, the number of which has now increased to 52. This year, 73 percent of the total stored forest produce in the country has been stored in Chhattisgarh alone, worth Rs 130 crore. Tendu leaf collection rate has been increased from Rs 2500 per standard bag to Rs 4000 per standard bag. Managing Director of the State Small Forest Produce Cooperative Association Sanjay Shukla gave information about the residential complex.

On this occasion, Agriculture Minister Ravindra Choubey, Home Minister Tamradhwaj Sahu, Panchayat and Rural Development Minister TS Singhdev, School Education Minister Dr. Pramesya Singh Tekam, Urban Administration and Development Minister Dr. Shiv Kumar Daharia, Food Minister Amarjeet Bhagat, Women And Child Development Minister Anila Bhendia, Industries Minister Kawasi Lakhma, Public Health Engineering Minister Guru Rudra Kumar, Higher Education Ministers Umesh Patel, Parliamentary Secretaries Shishupal Sori and Chandradev Rai, Chhattisgarh State Housing Board Chairman Kuldeep Juneja, Chhattisgarh State Text Book Corporation Chairman Shailesh Nitin Trivedi, Chief Secretary Amitabh Jain, Nava Raipur Atal Town Development Authority Chairman R.P. Several senior officials were present along with Mandal and Principal Chief Conservator of Forests Rakesh Chaturvedi.