Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों से की मुलाकात : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार जिले में स्थित उनकी जन्मस्थली सोनाखान पहुंच कर उनके वंशजों से मुलाकात की। बघेल सोनाखान प्रवास के दौरान शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों के निवास पर पहुंचे। 

मुख्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने वहां शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भूपेश बघेल ने शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों राजेन्द्र सिंह दीवान,नरेन्द्र सिंह दीवान,कीर्ति कुंवर दीवान,जीराबाई से मुलाकात कर उनका कुशल - क्षेम पूछा। परिवार के बच्चों की शिक्षा - दीक्षा और उन्हें मिलने वाली पेंशन की भी जानकारी ली। 

मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों के जमीन से संबंधित प्रकरण में कलेक्टर सुनील कुमार जैन को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम,नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments