छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पिछले दो वर्षों में की गई कोशिशों को राष्ट्रीयस्तर पर लगातार सराहा जा रहा है। इस दौरान प्रदेश सरकार ने गरीबों को घर उपलब्ध कराने,वर्षा और भूजल को सहेजने,पंचायतों का सशक्तिकरण करने,शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने,स्वच्छता सुनिश्चित करने,कुपोषण दूर करने,पिछड़े हुए क्षेत्रों का तीव्र विकास करने,सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादित करने,मनरेगा और आजीविका मिशन के तहत रोजगार उपलब्ध कराने,बच्चों से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने,ग्राम स्वराज अभियान का क्रियान्वयन करने,बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने समेत अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं।

इन उपलब्धियों के लिए प्रदेश को पुरस्कृत किया गया है। हाल ही में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत छत्तीसगढ़ में संचालित किए जा रहे मोर जमीन मोर मकान मॉडल की सराहना करते हुए,पुरस्कृत करने की घोषणा की है। यह पुरस्कार 01 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों छत्तीसगढ़ को एक वर्चुअल समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस तरह इन दो वर्षो की अवधि में राज्य को केंद्र सरकार तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से दो दर्जन से अधिक पुरस्कारों से नवाजा गया है। 

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत छत्तीसगढ़ के समावेशी मॉडल मोर जमीन मोर मकान के बेहतर क्रियान्वयन पर बधाई देते हुए इसकी सराहना की है। साथ ही डोंगरगढ़ को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नगरपालिकाओं की श्रेणी में पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई है। इससे पूर्व नदी-नालों के पुनरुद्धार के लिए किए गए कार्यों के लिए बिलासपुर और जल-संरक्षण कार्यों के लिए  सूरजपूर जिले को नेशनल वाटर अवार्ड 2019 के लिए किया चयनित किया गया था।

भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत छत्तीसगढ़ ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ते हुए देश के स्वच्छतम् राज्य होने का दर्जा प्राप्त कर पुरस्कार हासिल किया था। इसी तरह सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव के लिए छत्तीसगढ़ को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के गंदगीमुक्त भारत अभियान के तहत दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए तैयार की गई - मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाइट एवं मोबाइल एप को  राष्ट्रीय स्तर पर एलिट्स एक्सीलेंस अवार्डस - 2020 से नवाजा जा चुका है। छत्तीसगढ़ को यह सम्मान देश के प्रतिष्ठित आईटी संस्थान एलिट्स टेक्नोमीडिया,नई दिल्ली ने डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत प्रदान किया। पंचायतों के सशक्तिकरण और विभागीय योजनाओं को लागू करने में सूचना व संचार तकनीक (ICT - Information & Communication Technology) के प्रभावी उपयोग के लिए छत्तीसगढ़ का चयन भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने ई-पंचायत पुरस्कार के लिए किया था। पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही लाने आईसीटी के उपयोग में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की तीन ग्राम पंचायतों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना। बच्चों से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के कान्हाभैरा ग्राम पंचायत का चयन बाल मित्र पंचायत पुरस्कार के लिए किया गया। ग्रामसभा के प्रभावी आयोजन और इसके सशक्तिकरण के लिए रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के बनचरोदा पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के भिलाई पंचायत को केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के लिए चुना गया।

कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग को ई - गर्वनेंस अवार्ड से नवाजा गया। वर्ष 2020 की शुरुआत में बेमेतरा जिले को स्वच्छता दर्पण अवार्ड प्राप्त हुआ। यह अवार्ड भारत सरकार,जल शक्ति मंत्रालय,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया। माह जनवरी 2020 में ही देश के 115 आकांक्षी जिलों में से दन्तेवाड़ा को सुपोषण अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सिल्वर स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया। छत्तीसगढ़ को सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया। 

मनरेगा,आजीविका मिशन,आवास योजना और पीएमजीएसवाई में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को 22 पुरस्कारों से नवाजा गया। प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विभिन्न श्रेणियों में नौ,मनेरगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) में सात,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) में पांच और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक पुरस्कार से नवाजा गया। इनमें राज्य स्तर पर दिए जाने वाले 13, जिला स्तर पर दिए जाने वाले तीन,विकासखंड को एक और ग्राम पंचायतों को मिले चार पुरस्कार शामिल हैं। धान की दुर्लभ किस्मों के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के आदर्श महिला समूह को पादप जीनोम सेवियर पुरस्कार से नवाजा गया। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण द्वारा यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।  

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019 के तहत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के सामान्य श्रेणी में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के जनपद पंचायत नगरी और कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा को उक्त सम्मान से नवाजा गया। पंचायत सशक्तिकरण के लिए बेहतरीन कार्य करने पर कांकेर जिले को छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड 2019 के तहत प्रदेश के 11 जिला,जनपद और ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।  योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामसभाओं के सार्थक आयोजन और उत्कृष्ट कार्यों के लिए पंचायतों को ये पुरस्कार दिया गया। भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकासखंड के कुटरु ग्राम पंचायत को वर्ष 2019 के बाल मित्र ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए चुना गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत कांकेर जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। लिंगानुपात में निरंतर वृद्धि के लिए रायगढ़ जिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुआ। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बी.पी.मण्डल सामाजिक न्याय रत्न से सम्मानित करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने के फैसले के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। पोषण अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए। छत्तीसगढ़ ने दो श्रेणियों के तहत उत्कृष्टता पुरस्कारों में दूसरा स्थान हासिल किया। राज्य को आईसीडीएस - सीएएस कार्यान्वयन और क्षमता निर्माण,अभिसरण,व्यवहार परिवर्तन और सामुदायिक जुटाव श्रेणियों में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ को जिला,ब्लॉक और पर्यवेक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,एएनएम स्तर पर तीन पुरस्कार और नेतृत्व एवं अभिसरण के लिए एलएस स्तर भी मिला।

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रैकिंग में पहला स्थान पाने पर छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य होने का सम्मान मिला। अम्बिकापुर शहर को देशभर में दूसरा और भिलाई नगर को 11 वां स्थान मिला। स्वास्थ्य और पोषण के  क्षेत्र में बेहतर सुधार के फलस्वरुप  कोण्डागांव जिले ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओवरऑल रैंकिंग में देश भर के महत्वाकांक्षी जिलों  में मिला दूसरे स्थान पर रहा। समूचे भारत में छत्तीसगढ़ ही इकलौता ऐसा राज्य है,जिसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस ( 25 जनवरी ) के अवसर पर पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में देश में पहली बार सर्वाधिक चार राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रायगढ़ जिले को मिला राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ की तीन आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं को आंगनबाडी़ सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

Government of India praised the achievements of Bhupesh Baghel Government of Chhattisgarh State

The efforts made by the state government in the last two years for the development of Chhattisgarh under the leadership of Chief Minister Bhupesh Baghel in Chhattisgarh are constantly appreciated at the national level. During this time the state government has provided houses to the poor, saving rain and ground water, empowering panchayats, innovating in education, ensuring cleanliness, eliminating malnutrition, rapid development of backward areas,Achievements have been made in many fields including production of maximum food grains, providing employment under MGNREGA and Aajeevika Mission, effective implementation of schemes related to children, implementing Gram Swaraj Abhiyan, encouraging girls to education.

The state has been awarded for these achievements. Recently, the Government of India has announced the award, praising the Peacock Land Peacock House model being operated in Chhattisgarh under the Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban). The award will be presented to Chhattisgarh in a virtual ceremony on 01 January 2021 at the hands of Prime Minister Narendra Modi. Thus, during these two years, the state has received more than two dozen awards from the central government and various social organizations.

It has been appreciated by the Government of India congratulating on the better implementation of the peacock land, the inclusive model peacock land of Chhattisgarh under the Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban). Along with this, it has also been announced to award Dongargarh in the category of best performing municipalities. Earlier, Bilaspur district was selected for National Water Award 2019 for Bilaspur and Surajpur district for water conservation works for the work done for the restoration of river-drains.

Under the Swachh Survekshan 2020 conducted by the Ministry of Housing and Urban Affairs, Government of India, Chhattisgarh beat the big states of the country and received the award for being the cleanest state in the country. Similarly, Chhattisgarh received the second prize under the Dirt - Free India Campaign of Union Water Power Ministry for the most ODF Plus village.

Chhattisgarh government's ambitious Suraji village scheme and other flagship schemes have been prepared for monitoring - Chief Minister Darpan website and mobile app has been awarded at the national level Elites Excellence Awards - 2020. Chhattisgarh was awarded this honor by the country's prestigious IT institution Elites Technomedia, New Delhi under the Digital India initiative. 

Information and communication techniques in empowering panchayats and implementing departmental schemes (ICT - Information & Communication Technology) Chhattisgarh was selected by the Ministry of Panchayatiraj, Government of India for the e-Panchayat Award for its effective use. Chhattisgarh stood second in the country in the use of ICT to bring transparency,efficiency and accountability to the functions of Panchayats.

The Panchayati Raj Ministry of Government of India selected three Gram Panchayats of Chhattisgarh for the National Award for outstanding work in different fields. Kanhabhaira Gram Panchayat of Kawardha Development Block of Kabirdham district was selected for the Bal Mitra Panchayat Award for best implementation of schemes and programs related to children. For effective organizing and empowerment of Gram Sabha, Banacharoda Panchayat of Arang Development Block of Raipur District was awarded the Nanaji Deshmukh National Gaurav Gram Sabha Award, while Bhilai Panchayat of Charama Development Block of Kanker District was selected for Gram Panchayat Development Scheme Award by Union Ministry of Panchayati Raj Gone.

Chhattisgarh School Education Department was awarded the e-Governance Award by Computer Society of India. The Bemetara district received the Swachhta Darpan Award at the beginning of the year 2020. The award was presented by the Government of India, Ministry of Water Power, Department of Drinking Water and Sanitation, Swachh Bharat Mission (Rural), New Delhi. In the month of January 2020 itself, Dantewada out of 115 aspirational districts of the country was awarded the Silver Scotch Award for remarkable achievement in the campaign of nutrition. Chhattisgarh was awarded the Krishi Karman Award by Prime Minister Narendra Modi for the highest production of food grains.

Chhattisgarh was awarded 22 awards for outstanding work in MNREGA, Aajeevika Mission, Housing Scheme and PMGSY. The state was awarded nine awards under different categories of Pradhan Mantri Awas Yojana (Rural), seven in Manerga (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme), five in National Rural Livelihood Mission (NRLM) and one award for best performance in Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana. Gone. These include 13 awards to be given at the state level, three to be given at the district level, one to the development block and four to the gram panchayats. The Adarsh ​​Women Group of Chhattisgarh was awarded the Plant Genome Savior Award for conservation of rare varieties of paddy. This National Award is given by the Plant Varieties and Farmers Rights Protection Authority of the Ministry of Agriculture, Government of India.

In the general category of Deendayal Upadhyay Panchayat Empowerment, under the National Panchayat Award 2019 by the Ministry of Panchayati Raj, Government of India, Janpad Panchayat Nagri in Dhamtari district of Chhattisgarh and Sahaspur Lohara, Janpad Panchayat in Kabirdham district were awarded the above honors. Kanker district was honored for achieving first place in the state of Chhattisgarh for doing excellent work for the empowerment of panchayats.

Under the National Panchayat Award 2019, 11 district, district and gram panchayats of the state were given national awards. These awards were given to the Panchayats for effective implementation of the schemes and for meaningful organizing of Gram Sabhas and outstanding works. Kutru Gram Panchayat of Bhairamgarh development block of Bijapur district has been selected for the Bal Mitra Gram Panchayat Award for the year 2019 by the Ministry of Panchayati Raj, Government of India. Kanker district was honored under Swachh Bharat Mission (Gramin) for its outstanding work and significant contribution in the field of cleanliness. Raigad district was honored at the national level for its continuous increase in sex ratio.

Chief Minister Bhupesh Baghel was felicitated with the BP Mandal Social Justice Ratna. Bhupesh Baghel was awarded this honor for his decision to increase reservation for Scheduled Castes, Scheduled Tribes and Backward Classes in Chhattisgarh. Five National Awards were received for outstanding work in nutrition campaign. Chhattisgarh secured the second position in the Excellence Awards under two categories. The state was awarded the award for finishing second in the ICDS - CAS implementation and capacity building, convergence, behavior change and community mobilization categories. Chhattisgarh also received three awards at district, block and supervisor, Anganwadi worker, Mitanin, ANM level and LS level for leadership and convergence.

Chhattisgarh got the honor of being the cleanest state in the country after getting the first position in the ranking of National Sanitation Survey 2019. Ambikapur city was ranked second nationwide and Bhilai Nagar 11th. Due to better improvement in the field of health and nutrition, Kondagaon district got the first position in the country. Ranked second in the overall ranking among the aspiring districts across the country. Chhattisgarh is the only state in the whole of India, which got the first four national awards in different categories of awards on the occasion of National Voters' Day (25 January). Beti Bachao - Raigarh district received national honor for its outstanding performance in Beti Padhao campaign. Three Anganwadi workers of Chhattisgarh were awarded the National Award for better implementation of Anganwadi services.