मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम घुघुवा में आयोजित गुरू बाबा घासीदास जयंती मिलन मंडई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम घुघुवा के तालाब के सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्यों की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास का मनखे - मनखे एक समान का संदेश हम सबका आदर्श है। 

कुछ ही शब्दों में गुरु घासीदास जी ने इतना अद्भुत संदेश दुनिया को दिया है। इससे यह भी पता चलता है कि हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा में हृदय के उद्गारों को व्यक्त करने की कितनी अद्भुत क्षमता है। गुरू घासीदास ने एक ऐसे समाज की कल्पना की,जहाँ सभी लोग बराबर है। इसमें आदर्श समाज की परिकल्पना है। उनकी संकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में हम सब बहुत सद्भाव से रहते हैं। सद्भाव हमारी संस्कृति का मूल है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि गुरु घासीदास ने हमेशा सत्य आचरण की बात कही,इसका गहरा प्रभाव हमारे छत्तीसगढ़ राज्य पर पड़ा है। छत्तीसगढ़ का इतिहास गौरवशाली है। यहां के निवासी बहुत सरल,सहज और ईमानदार हैं। छत्तीसगढ़ में जनजातीय संस्कृति बड़ी समृद्ध रही है। इसे सहेजने और बढ़ाने की जरूरत है। हम इस अनुपम सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रहे हैं। अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पर हमें गर्व है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Mankhe - Baba Guru Ghasidas gave a great lesson to the world with a similar message: Chief Minister Bhupesh Baghel

Chief Minister Bhupesh Baghel today attended the Guru Baba Ghasidas Jayanti Milan Mandai program organized at village Ghughwa under Patan tehsil of Durg district. He announced other development works including beautification of the village Ghughwa pond. Addressing the program, Chief Minister Bhupesh Baghel said that the message of Baba Guru Ghasidas' Mankhe - Mankha uniform message is the ideal of all of us.

In a few words, Guru Ghasidas ji has given such a wonderful message to the world. It also shows how amazing our Chhattisgarhi language has the ability to express the manifestations of the heart. Guru Ghasidas envisioned a society where all people are equal. It envisages the ideal society. According to his concept, we all live in harmony in Chhattisgarh. Harmony is the core of our culture.

Chief Minister Bhupesh Baghel further said that Guru Ghasidas always spoke of true conduct, it has had a deep impact on our state of Chhattisgarh. The history of Chhattisgarh is glorious. The residents here are very simple, comfortable and honest. Tribal culture has been very rich in Chhattisgarh. It needs to be saved and enhanced. We are working to save this unique cultural heritage. We are proud of our rich cultural heritage.