मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड काल में मध्यप्रदेश की पुलिस द्वारा किए गए कार्य की राष्ट्र स्तर पर प्रशंसा हुई है। इसके लिए हमारा पुलिस महकमा बधाई का पात्र है। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए दिशा - निर्देशों के अनुरूप मध्यप्रदेश की पुलिस कार्यप्रणाली को देश में सर्वश्रेष्ठ बनाना है।

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत दिनों ली गई देश के समस्त डी.जी.एवं आई.जी.कॉन्फ्रेंस के संदर्भ में बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,डीजीपी विवेक जौहरी,एडीजी मकरंद देउस्कर आदि उपस्थित थे।

'क्राइम एनालिसिस' एवं 'हॉट स्पॉट' को छांटने में आई.टी.का प्रयोग :- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए 'क्राइम एनालिसिस' और अपराधों के 'हॉट स्पॉट' छांटने में आई.टी. का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए। सी.सी.टी.वी.नैटवर्क को और उन्नत किया जाए। पी.एच.क्यू. में चीफ टैक्निकल ऑफीसर भी नियुक्त किया जाए।

महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई :- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध के मामलों में प्रभावी कार्यवाही की जाना चाहिए। इसके लिए सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बाल एवं किशोर न्यायालयों को 'चाइल्ड फ्रेंडली' बनाया जाए।

नक्सली क्षेत्रों में 'कम्यूनिटी रेडियो :- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नक्सलवाद को रोकने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए। आंध्रप्रदेश,उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ राज्यों की तरह मध्यप्रदेश की नक्सली आत्मसमर्पण योजना को बेहतर बनाएं। नक्सली क्षेत्रों में 'कम्यूनिटी रेडियो' प्रारंभ करें,जो वहीं की भाषा में लोगों को जानकारी दे।

मिशन मोड में हो भगोड़ों के विरूद्ध कार्यवाही :- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि भगोड़ों केविरूद्ध मिशन मोड में कार्रवाई होनी चाहिए,जिससे वे समाज में यहां-वहां न घूम सकें। गंभीर अपराधों (7 वर्ष से ऊपर सजा वाले) में एफ.एस.एल. विजिट अनिवार्य हो। जेलों के सुधार के संबंध में भी कार्य किया जाए। पुलिस अपना 'विजन 2030' तैयार करे। आंध्रप्रदेश की तर्ज पर 'इंटीग्रेटेड क्राइम मैनेजमेंट व्हीकल' तैयार की जा सकती है।

मध्यप्रदेश में खोला जा सकता है एन.एफ.एस.यू. का कैंपस :- इस बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनीवर्सिटी' से संबद्धता संबंधी बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की दक्षता, ज्ञान, अत्याधुनिक प्रणाली का उपयोग आदि के लिए इस विश्वविद्यालय की पूरी सेवाएं ली जाएं। प्रदेश में 'नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी' का कैंपस खोला जा सकता है। इस संबंध में 01 सप्ताह में जानकारी दी जाए।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Madhya Pradesh Police appreciated for good work during Kovid period : Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has said that the work done by the police of Madhya Pradesh during Kovid period has been praised at the national level. Our police department deserves congratulations for this. We have to make Madhya Pradesh's police functioning the best in the country as per the guidelines given by Prime Minister Narendra Modi.

Chief Minister Chief Minister Shivraj Singh Chouhan took a meeting today in the context of all the DG and IG conferences of the country taken by Prime Minister Narendra Modi in the last days. Chief Secretary Iqbal Singh Bains, DGP Vivek Johri, ADG Makarand Deuskar etc. were present in the meeting.

Use of IT in sorting 'crime analysis' and 'hot spots' :- Chief Minister Chief Minister Shivraj Singh Chouhan directed that crime analysis and 'hot spots' of crimes came up for effective prevention of crimes. T. Should be fully utilized. CCTV network should be further upgraded. P.H.Q. Chief Technical Officer should also be appointed.

Effective action against crimes against women and children :- Chief Minister Chief Minister Shivraj Singh Chouhan directed that effective action should be taken in cases of crime against women and children. For this, awareness campaign will be conducted in all districts. Child and juvenile courts should be made 'child friendly'.

'Community Radio in Naxalite areas :- Chief Minister Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that all efforts should be made to stop Naxalism. Improve the Naxalite surrender scheme of Madhya Pradesh like the states of Andhra Pradesh, Orissa and Chhattisgarh. Start 'Community Radio' in Naxalite areas, which can inform people in the same language.

Action against fugitives in mission mode :- Chief Minister Chief Minister Shivraj Singh Chouhan directed that action should be taken against fugitives in mission mode so that they cannot roam here and there in the society. In serious offenses (punishment above 7 years), FSL. Visitation should be mandatory. Work should also be done in relation to improvement of prisons. Police should prepare its 'Vision 2030'. An 'Integrated Crime Management Vehicle' can be prepared on the lines of Andhra Pradesh.

NFSU can be opened in Madhya Pradesh Campus of :- Prior to this meeting, Chief Minister Chief Minister Shivraj Singh Chauhan directed in a meeting related to 'National Forensic Science University' that this university for efficiency, knowledge, use of state-of-the-art system, etc. for prevention of crimes in the state Take full services of The campus of 'National Forensic Science University' can be opened in the state. Information should be given in this regard within 01 week.