किसानों को खेती से जुड़े कार्यों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड दिलाए जा रहे हैं,जिससे उन्हें कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त हो रहा है। आज यहां कोल्ड स्टोरेज,वेयर हाऊस आदि कृषि अधोसंरचनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी हुआ है,जो कि किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी होंगे। देश में भंडारण की कमी के चलते प्रतिवर्ष एक लाख करोड़ के फल,सब्जी,अनाज खराब हो जाते हैं। देश में भंडारण केन्द्रों का नेटवर्क बनाना तथा फूड प्रोसेसिंग के उद्यम स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है।
लाखों किसान वर्चुअली शामिल हुए :- कार्यक्रम में प्रदेश की समस्त 22 हजार 810 ग्राम पंचायतों,52 जिला मुख्यालयों, 313 विकासखण्ड मुख्यालयों,237 मंडियों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों से लाखों किसान वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम को देखने के लिए एक करोड़ 11 लाख व्यक्तियों ने वेबसाइट पर प्री - रजिस्ट्रेशन कराया था। किसानों ने फीडबैक के रूप में अपने फोटो भी भिजवाये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक एवं कृषि की उन्नति के लिए परम आवश्यक है। ये कानून 25 - 30 वर्ष पहले ही देश में लागू हो जाने थे। पिछली सरकारों ने अपने घोषणा पत्रों में इन्हें लागू करने का जिक्र तो किया परंतु कार्य नहीं किया। कृषि सुधार के संबंध में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को गत सरकार ने दबा दिया,जबकि हमने उसे लागू किया है। आज जब हमारी सरकार ने किसानों के हित में कृषि सुधारों को लागू किया है तो किसानों में भ्रम एवं डर फैलाया जा रहा है। किसान भाई इसे समझें और बिल्कुल भी भ्रमित न हों। हमारी नीयत माँ गंगा एवं माँ नर्मदा के जल जैसी पवित्र है। हमारा हर कदम किसानों के हित में है।
किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गत सरकार ने किसानों से किया गया कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया। किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए तथा उन्हें कर्जमाफी के स्थान पर बैंकों के नोटिस व गिरफ्तारी के वारंट मिले। आज किसानों के हित में किए जा रहे सुधारों का विपक्षी विरोध कर रहे हैं तथा भ्रम फैला रहे हैं।
आज नहीं है यूरिया की किल्लत :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करा रही है। हमने यूरिया की कालाबाजारी रोकी है। पुराने खाद कारखानों को दोबारा चालू किया जा रहा है। आधुनिक फर्टिलाइजर प्लांट लगाए जा रहे हैं। हम किसानों को अब अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बना रहे हैं। किसानों के खेतों में कम कीमत पर सोलर पम्प लगाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। हमने अनाज पैदा करने वाले किसानों के साथ ही पशुपालन,मधुमक्खी पालन तथा मछली पालन करने वाले किसानों का भी पूरा ध्यान रखा है।
एम.एस.पी.बंद हो जाएगी,इससे बड़ा नहीं है कोई झूठ :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विपक्षी यह भ्रम फैला रहे हैं कि एम.एस.पी.बंद हो जाएगी। इससे बड़ा कोई झूठ नहीं है। हमने न केवल विभिन्न फसलों की एम.एस.पी. में पर्याप्त वृद्धि की है बल्कि गत वर्षों में एम.एस.पी.खरीदी भी कई गुना बढ़ गई है। पुरानी सरकार में जहाँ गेहूँ की एम.एस.पी. दर 1400 रूपए प्रति क्विंटल थी अब वह 1975 रूपए प्रति क्विंटल है,धान की एम.एस.पी.1310 के स्थान पर 1870, ज्वार की 1520 के स्थान पर 2640, मसूर की 1950 के स्थान पर 5100,चने की 3100 के स्थान पर 5100, तुअर की 4300 के स्थान पर 6000 तथा मूंग की एम.एस.पी. 4500 के स्थान पर अब 7200 रूपए प्रति क्विंटल है।
मंडियों के आधुनिकीकरण पर 5 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करेंगे :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दूसरा बड़ा झूठ यह है कि मंडियां बंद हो जाएंगी। देश की कोई भी कृषि उपज मंडी बंद नहीं होगी,बल्कि हम उनके आधुनिकीकरण पर 5 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च करने जा रहे हैं। नए कानून के माध्यम से किसान को यह विकल्प दिया गया है कि वो अपनी फसल अपनी इच्छानुसार,जहां उसे अधिक लाभ प्राप्त हो,मंडी के भीतर या मंडी के बाहर कहीं भी बेचे। पिछले छह महीने से ये नए कानून देश में लागू किए गए हैं,आज तक कोई मंडी बंद नहीं हुई है,और न ही आगे बंद होगी।
कृषि अनुबंध कानून देता है किसानों को सुरक्षा :- हमने जो फार्मिंग एग्रीमेंट (कृषि अनुबंध) कानून बनाया है,वह किसानों को सुरक्षा प्रदान करता है। बुवाई के समय ही किसान अपनी उपज का अनुबंध किसी से भी कर सकता है। यह अनुबंध उसकी फसल का ही होगा न कि उसकी भूमि का। किसानों को यह अधिकार दिया गया है कि वे उसे समाप्त कर सकेंगे परंतु व्यापारी अनुबंध को समाप्त नहीं कर पाएगा। नए कानून के अनुसार व्यापारी अनुबंध की गई दर पर किसानों की फसल खरीदने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य सरकारें सरल भाषा में एक अनुबंध फार्म बनाकर किसानों को उपलब्ध कराएं,जिससे उन्हें अनुबंध करने में सुविधा हो।
प्रदेश के सभी किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के सारे किसान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ हैं तथा नए कृषि कानून लागू करने के लिए उनका अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के सबसे बड़े हितैषी नेता हैं। किसानों की आय दोगुना करना उनका जुनून एवं जज्बा है। उन्होंने फसल बीमा योजना बनाई,किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए किसान सम्मान निधि दी जा रही है। देश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 02 लाख करोड़ रूपए का रियायती दरों पर ऋण दिलवाया तथा कृषि अधोसंरचना विकास के लिए 01 लाख करोड़ रूपए की राशि दी। वे निरंतर किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं।
कृषि कानूनों ने किसानों को मर्जी का मालिक बनाया :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाए गए कृषि सुधार कानूनों ने अब किसानों को अपनी मर्जी का मालिक बना दिया है। वे अपनी मर्जी से मंडी अथवा उसके बाहर कहीं भी देश - विदेश में,जहां उन्हें अच्छा दाम मिले,अपनी फसल बेच सकते हैं। इसी प्रकार फसल अनुबंध के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों का निश्चित एवं अधिक मूल्य मिलेगा। "स्टॉक लिमिट" समाप्त करने से व्यापारियों द्वारा फसलों की अधिक खरीदी होगी,जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होगा।
मध्यप्रदेश में किसानों को 82 हजार करोड़ से अधिक का लाभ दिया गया :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को विभिन्न योजनाओं,समर्थन मूल्य खरीदी आदि के माध्यम से 82 हजार करोड़ रूपए से अधिक का लाभ दिया गया है। मध्यप्रदेश के किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा के 8 हजार 646 करोड़ रूपए, उद्यानिकी फसल बीमा के 100 करोड़ रूपए,सहकारी बैंकों के माध्यम से सहायता के लिए 800 करोड़ रूपए, प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 6 हजार 815 करोड़ रूपए,खरीफ फसलों के नुकसान के 1600 करोड़ रूपए, गेहूँ, धान, ज्वार, बाजरा, चना, सरसों की समर्थन मूल्य खरीदी के 35 हजार करोड़ रूपए, बिजली की सब्सिडी के 14 हजार 804 करोड़ रूपए तथा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को 550 करोड़ रूपए दिए गए हैं।
किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार वर्ष में किसानों को 4 - 4 हजार रूपए देगी। फसल नुकसानी के कुल 4500 करोड़ रूपए किसानों को दिए जाएंगे,जिसकी पहली किश्त आज दी गई है। इसी के साथ प्रदेश में 7 नई सिंचाई परियोजनाओं के लिए 8 हजार करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम के अंत में सभी किसानों ने खड़े होकर एवं हाथ उठाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कृषि कानूनों का समर्थन तथा अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी का आभार प्रदर्शित किया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Government of Madhya Pradesh dedicated to farmers completely : Prime Minister Narendra Modi
Farmers credit cards are being provided to the farmers for agricultural related work, due to which they are getting loans at low interest rate. Today, inauguration / foundation stone of agricultural infrastructure like cold storage, ware house etc. have also been made, which will be very useful for the farmers. Due to lack of storage in the country, fruits, vegetables and grains worth one lakh crore per year are destroyed. Our priority is to build a network of storage centers and establish food processing enterprises in the country.
Lakhs of farmers participated virtually :- Lakhs of farmers from all 22 thousand 810 gram panchayats, 52 district headquarters, 313 development block headquarters, 237 mandis and Krishi Vigyan Kendras participated in the program. One crore 11 lakh persons had pre-registered on the website to watch the program. Farmers also sent their photos as feedback.
Prime Minister Narendra Modi said that the three agricultural laws are extremely beneficial for farmers and the ultimate essential for the progress of agriculture. These laws were to be implemented in the country 25 - 30 years ago. The previous governments mentioned implementing them in their manifestos but did not act. The Swaminathan Committee report on agrarian reform was suppressed by the previous government, while we have implemented it. Today when our government has implemented agricultural reforms in the interest of farmers, confusion and fear is being spread among the farmers. Farmer brothers understand this and do not get confused at all. Our intention is as holy as the waters of Maa Ganga and Maa Narmada. Every step of ours is in the interest of farmers.
Prime Minister Narendra Modi addressed lakhs of farmers in the state directly (virtually) at the Kisan Mahasammelan organized in Raisen, today. Farmers were virtually connected to the venue and all the districts, districts and gram panchayats of the state. In the program, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan started transfer of Rs 1600 crore as the first installment of crop damage in the accounts of 35 lakh farmers of the state. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated / inaugurated the works for development of agricultural infrastructure worth more than Rs 70 crore. Along with this, Kisan Credit Card was also distributed to 2 thousand fishermen and livestock farmers. MP in the program V.D. Sharma Agriculture Minister Kamal Patel, Health Minister Dr. Prabhuram Chaudhary etc. were present.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated / inaugurated the works for development of agricultural infrastructure worth more than Rs 70 crore. Along with this, Kisan Credit Card was also distributed to 2 thousand fishermen and livestock farmers. MP in the program V.D. Sharma Agriculture Minister Kamal Patel, Health Minister Dr. Prabhuram Chaudhary etc. were present.
Today there is no shortage of urea :- Prime Minister Narendra Modi said that our government is providing sufficient quantity of urea to the farmers. We have stopped black marketing of urea. The old fertilizer factories are being revived. Modern fertilizer plants are being set up. We are also making farmers energetic with food providers. There is a campaign to install solar pumps at low prices in the farmers' fields. We have also helped with the production of food grains, as well as farmers who raise cattle, beekeeping and fish farming Has also taken full care of.
MSP will be closed, it is no more false than this :- Prime Minister Narendra Modi said that the opposition is spreading the illusion that MSP will be stopped. There is no greater lie than this. We have not only MSP of different crops In the past years, MSP purchases have also increased manifold. In the old government, where the MSP of wheat The rate was 1400 rupees per quintal. Now it is Rs. 1975 per quintal, 1870 in place of MSP 1310 of paddy, 2640 in place of jowar 1520, 5100 in place of lentil in 1950, 3100 in place of gram. 5100, Tuar's 4300 instead of 6000 and Moong's MSP It is now Rs 7200 per quintal instead of 4500.
Will spend more than 5 thousand crores on modernization of mandis :- Prime Minister Narendra Modi said that the second big lie is that the mandis will be closed. No agricultural produce market of the country will stop, but we are going to spend more than Rs.5000 crores on their modernization. Through the new law, the farmer has been given the option to sell his crop as per his wish, where he gets more profit, anywhere within the market or outside the market. These new laws have been implemented in the country for the last six months, till date no market has been closed, nor will it be closed further.
Agricultural Contract Law gives protection to farmers :- The Farming Agreement (Agricultural Contract) Act we have made provides protection to farmers. At the time of sowing, the farmer can contract his produce with anyone. This contract will be for his crop and not his land. The farmers have been given the right to terminate it but the trader will not be able to terminate the contract. According to the new law, the trader would be obliged to buy the farmers' crop at the contracted rate. He suggested that the state governments should make a contract form in simple language and make it available to the farmers,so that they have the facility to contract.
All the farmers of the state with Prime Minister Narendra Modi :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that all the farmers of Madhya Pradesh are with Prime Minister Narendra Modi and congratulate and thank him for implementing the new agricultural law. Prime Minister Narendra Modi is the biggest leader of farmers. Doubling the income of farmers is their passion and passion. He created crop insurance scheme, farmers are being given Rs 6 thousand Kisan Samman Nidhi every year. Through the Kisan Credit Card, the farmers of the country got a loan of Rs. 02 lakh crore at concessional rates and an amount of Rs. 01 lakh crore for the development of agricultural infrastructure. They are constantly working in the interest of farmers.
The agricultural laws made the farmers the owner of the will :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that the agricultural reform laws made by Prime Minister Narendra Modi have now made the farmers the owners of their will. They can sell their crops of their choice anywhere in the market or outside the country - abroad, where they get good prices. Similarly, farmers will get a fixed and high price for their crops through crop contracts. By eliminating the "stock limit", the traders would have bought more crops, which would have more benefit to the farmers.
In Madhya Pradesh, farmers were given benefit of more than 82 thousand crores :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that more than 82 thousand crores have been given to farmers in Madhya Pradesh through various schemes, support price purchase etc. 8 thousand 646 crore rupees of Prime Minister crop insurance in the accounts of farmers of Madhya Pradesh, 100 crore rupees of horticulture crop insurance, 800 crore rupees for assistance through cooperative banks, 6 thousand rupees of Prime Minister's Samman Nidhi 815 crore rupees, Kharif crops loss 1600 crores, wheat, paddy, jowar, millet, gram, mustard, 35 thousand crores for purchase of support price,14 thousand 804 crores of electricity subsidy and zero percent interest to farmers 550 crores has been provided to banks for providing loans.
Under the Kisan Samman Nidhi,the Madhya Pradesh government will give Rs. 4 thousand to the farmers in a year. A total of 4500 crores of crop damage will be given to the farmers, the first installment of which has been given today. With this,an amount of Rs 8 thousand crore has been sanctioned for 7 new irrigation projects in the state. At the end of the program,all the farmers stood up and raised their hands to support and congratulate the agricultural laws of Prime Minister Narendra Modi. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan thanked everyone.
0 Comments