Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

कृषि महाविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों में 109 करोड़ के अधोसंरचना विकास कार्याें का करेंगे लोकार्पण : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जनवरी को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर सहित 05 उद्यानिकी महाविद्यालयों साजा, अर्जुन्दा, धमतरी, जशपुर और लोरमी और नवीन कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव के ई - शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों और नवीन कृषि महाविद्यालयों में 109 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के अधोसंरचना विकास कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 46 करोड़ 67 लाख रूपए की लागत के कार्याें का लोकार्पण और 63 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत के कार्याें का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिन कार्याें का ई-लोकार्पण करेंगे उनमें 9.81 करोड़ की लागत से कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बेमेतरा के महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास भवन,9.81 की लागत से कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र राजनांदगांव में महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास  के साथ ही 12.75 करोड़ की लागत से निर्मित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र राजनांदगांव में महाविद्यालय भवन एवं छात्रावास भवन, कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में 1.87 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित कैन्टीन भवन, इसी प्रकार कबीरधाम के कषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान परिसर में 36 लाख की लागत से बायोकन्ट्रोल लैब, बिलासपुर और भटापारा और बेमेतरा जिले के साजा में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसांधान केन्द्रों में एक - एक करोड़ की लागत से हाईटेक नर्सरी,दुर्ग जिले के पहंदा के कृषि उद्यान केन्द्र में एक करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से प्रशासनिक भवन एवं सीड प्रोसेसिंग भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद और बलरामपुर में 2 करोड़ 82 लाख रूपए से तैयार किए गए प्रशानिक भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र दंतेवाड़ा में 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित कड़कनाथ हैचरी और मशरूम भवन, कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में एक करोड़ 73 लाख रूपए की लागत से निर्मित प्रशासनिक भवन एवं सीड प्रोसेसिंग भवन,कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कबीरधाम में 2 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से निर्मित बालिका छात्रावास भवन शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवीन कृषि महाविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्द्रों में 63.10 करोड़ रूपए की लागत के कार्याें का भूमिपूजन और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मर्रा - पाटन,साजा,महासमुन्द, कुरूद, कोरबा और छुईखदान में 7.53-7.53 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन,बालक एवं बालिका छात्रावास भवन इसी तरह कृषि महाविद्यालय रायपुर में 2.28 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले बालिका छात्रावास और कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र भाटापारा में 2.28 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले बालक छात्रावास इसके अलावा सुकमा,कोण्डागांव,बालोद,बेमेतरा,मुंगेली और मैनपाट के कृषि विज्ञान केन्द्रों में 2.11 - 2.11 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रावास तथा 70 लाख रूपए की लागत से कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर में बनने वाले कृषक छात्रावास का शिलान्यास शामिल है।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

Inauguration of 109 crore infrastructure development works in agricultural colleges and agricultural science centers : Chief Minister Bhupesh Baghel

Chief Minister Bhupesh Baghel in the program organized at his residence office on January 20 with the e-launch of 05 horticulture colleges Saja, Arjunda, Dhamtari, Jashpur and Lorami and new Krishi Vigyan Kendra Kondagaon, along with food technology college Raipur, agricultural colleges of the state, agricultural science He will inaugurate and lay foundation stones of infrastructure development works worth Rs 109 crore 77 lakh in centers and new agricultural colleges. These include the inauguration of works costing Rs 46 crore 67 lakh and the Bhoomi pujan and foundation stone laying works costing Rs 63 crore 10 lakh.

Among the works which will be launched by the Chief Minister Bhupesh Baghel Raipur in the program, e-inauguration of the College Building and Hostel Building of Agricultural College and Research Center Bemetara at a cost of 9.81 crore, Agricultural College and Research Center Rajnandgaon at a cost of 9.81 Besides, the College Building and Hostel Building at Horticulture College and Research Center Rajnandgaon, constructed at a cost of 12.75 crore, A canteen building constructed at a cost of Rs. 1.87 crores at Agricultural University Raipur, likewise Biocontrol Lab at Bilaspur and Bhatapara and Saja in Bemetara district and one each at Agricultural Colleges and Research Centers at Sage College and Research Complex, Kabirdham. Hitech Nursery at a cost of Rs. Crore, Administrative Building and Seed Processing Building, Agriculture at a cost of Rs.1.73 Crore in Agricultural Garden Center of Pahanda, Durg District. Tranquil buildings constructed at the Science Center Gariaband and Balrampur at a cost of Rs 2 crore 82 lakh, Kadaknath Hatchery and Mushroom Building at Krishi Vigyan Kendra Dantewada at a cost of Rs 50 lakh, Krishi Vigyan Kendra Rajnandgaon at a cost of Rs 1 crore 73 lakh Administrative building and seed processing building, Agricultural College and Research Center Kabirdham include Girls Hostel Building constructed at a cost of Rs 2 crore 29 lakh.

Chief Minister Bhupesh Baghel will also perform Bhumi Pujan and foundation stone of works costing Rs 63.10 crore in new agricultural colleges and agricultural science centers. Among them, College Building, Agricultural College and Research Center, Marra-Patan, Saja, Mahasamund, Kurud, Korba and Chhuikhadan, College Building, Boys and Girls Hostel Building at a cost of Rs 7.53-7.53 crore, similarly Agricultural College Raipur at a cost of Rs 2.28 crore. Girls hostels to be built And Children's hostels to be built at Agricultural College and Research Center Bhatapara at a cost of Rs. 2.28 crores, besides Agricultural Agricultural Centers at Sukma, Kondagaon, Balod, Bemetara, Mungeli and Mainpat at 2.11 - 2.11 crores. The foundation stone of the hostel and the farmer's hostel to be built at a cost of Rs 70 lakhs at Krishi Vigyan Kendra Raipur is included.

Post a Comment

0 Comments