Invited industry representatives to meet and invest in Guwahati : Bhupesh Baghel
Representatives of the PHD Chamber of Commerce are the Chairman and Managing Director of North East Region,NERAMAC (North Eastern Regional Agricultural Marketing Corporation) Manoj Kumar Das and Deputy Director,PHD Chamber North East Region S.K.K.Under the leadership of Hazarika,the Chief Minister met Bhupesh Baghel and discussed the possibilities of capital investment in Chhattisgarh.
During the meeting, Chief Operating Officer of IIM Calcutta Innovation Park Incubator, Pranjal Konwar informed that they are already working with 36 INC (Chhattisgarh State Incubator). Ashish Kumar Bajaj, director of Green Valley Rice Tech Pvt Ltd, also showed interest in investing in Chhattisgarh in many areas.
Representatives of the Confederation of Indian Industry (CII) met Chief Minister Bhupesh Baghel under the leadership of Abhijit Barua, co-chairman of the North East Council and Shanti Sarma, director of CII. During this, Chief Minister Bhupesh Baghel highlighted the state government's policy of promoting industry and trade in Chhattisgarh and future plans to attract capital investment. Biswajit Hazarika, director of the Federation of Industry and Commerce and North Eastern Region, representative of the Federation of Indian Commerce and Industry (FICCI) and BMG Informatics co-founders Joydeep Gupta and Monojit Bhattacharjee also met the Chief Minister in Guwahati.
Chief Minister Bhupesh Baghel discussed in detail with all the delegates. He highlighted the capabilities,resources and potential of Chhattisgarh. Chief Minister Bhupesh Baghel during his address spoke about the salient features of Chhattisgarh New Industrial Policy 2019 - 24,which focuses on inclusive economic development. Chief Minister Bhupesh Baghel about the priority areas of investment in the state such as food processing, ethanol, gems and jewelery,minor forest produce etc. Cast light on. He also informed about the land rates of Chhattisgarh and the concessions given by the state government in lease rent. Bhupesh Baghel said that Chhattisgarh has taken several progressive steps in the last two years to promote industries,which has also emerged as one of the most preferred investment destinations in India.
Chief Minister Bhupesh Baghel said that new opportunities of development have been created in Chhattisgarh's natural resources with value addition and the introduction of various types of industries. With the increasing use of innovation and technology in the industry and business world,Chhattisgarh has gained special recognition as a preferred commercial destination in India. Chief Minister Bhupesh Baghel also informed the investors that Chhattisgarh has a favorable business environment. He invited investors to come to Chhattisgarh and explore business opportunities in the state.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग और व्यापार अनुकूल नीतियों के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि, लोहा, इस्पात, सीमेंट और थर्मल पावर जैसे संपन्न कोर सेक्टर उद्योगों और छोटे और मध्यम श्रेणी के उद्योगों के प्रारंभ होने के कारण काफी बढ़ी है।
पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने उत्तर पूर्व क्षेत्र के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, NERAMAC (उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय कृषि विपणन कॉर्पाेरेशन) मनोज कुमार दास और उप निदेशक,पीएचडी चैम्बर उत्तर पूर्व क्षेत्र एस. के. हजारिका के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं पर विचार - विमर्श किया।
मुलाकात के दौरान आईआईएम कलकत्ता इनोवेशन पार्क इनक्यूबेटर के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रांजल कोंवर बताया कि वे पहले से ही 36 आईएनसी (छत्तीसगढ़ राज्य इनक्यूबेटर) के साथ काम कर रहे हैं। ग्रीन वैली राइस टेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशीष कुमार बजाज ने भी कई क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में निवेश करने में अपनी रुचि दिखाई।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधियों ने उत्तर पूर्व परिषद के सह अध्यक्ष अभिजीत बरूआ और सीआईआई के निदेशक शांता सरमा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने की राज्य सरकार की नीति और पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला। फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एण्ड कॉमर्स और नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के निदेशक बिस्वजीत हजारिका,भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के प्रतिनिधि और बीएमजी इन्फॉरमेटिक्स के सह - संस्थापक जॉयदीप गुप्ता और मोनोजीत भट्टाचार्जी ने भी गुवाहाटी में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की क्षमताओं, संसाधनों और संभावनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन के दौरान छत्तीसगढ़ नई औद्योगिक नीति 2019- 24 की प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताया,जो समावेशी आर्थिक विकास पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में निवेश के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे कि खाद्य प्रसंस्करण, इथेनॉल, रत्न और आभूषण,लघु वनोपज आदि के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूमि दरों और पट्टे के किराए में राज्य सरकार द्वारा दी गई रियायतों के बारे में भी जानकारी दी। भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले दो सालों में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रगतिशील कदम उठाए हैं,जिससे भारत में सबसे पसंदीदा निवेश स्थलों के रूप में छत्तीसगढ़ भी उभरा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों में वेल्यू एडीशन और विभिन्न प्रकार के उद्योगों के प्रारंभ होने से विकास की नई संभावनाएं निर्मित हुई है। उद्योग और व्यापार जगत में नवाचार और प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग से छत्तीसगढ़ ने भारत में पसंदीदा व्यावसायिक स्थल के रूप में विशेष पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निवेशकों को यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में अनुकूल कारोबारी माहौल है। उन्हांेने निवेशकों को छत्तीसगढ़ आने और राज्य में व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया।
0 Comments