Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति,पोंगल और लोहड़ी पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति,पोंगल और लोहड़ी पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए सुख - समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि सूर्य को अन्न धन का दाता और समस्त ऊर्जा का आधार माना गया है। 

भारत में सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होकर मकर रेखा की ओर जाने का स्वागत उमंग और उत्साह से किया जाता है। मकर संक्रांति का त्यौहार ऋतु परिवर्तन का संदेश लेकर आता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे मकर संक्रांति,पोंगल और लोहड़ी पर्व के नाम से मनाते है। ये त्यौहार नव सृजन,सौहार्द और असीम प्रेम के प्रतीक हैं। भूपेश बघेल ने कहा है कि यह पर्व देश,प्रदेश सहित सभी लोगों के जीवन में भी सुखद परिवर्तन लेकर आए।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Chief Minister Bhupesh Baghel wishes the people of Makar Sankranti, Pongal and Lohri

Chief Minister Bhupesh Baghel has extended heartfelt greetings and best wishes to the people of Makar Sankranti,Pongal and Lohri. He has wished happiness and prosperity and prosperity for all people on this occasion. The Chief Minister said in the greeting message released here today that Surya has been considered the giver of food money and the basis of all energy.

In India,going from the Dakshinayan of the Sun to Uttarayan and towards Makar Rekha is welcomed with enthusiasm and enthusiasm. The festival of Makar Sankranti brings the message of season change. In different regions of the country, it is celebrated as Makar Sankranti,Pongal and Lohri. These festivals symbolize new creation,harmony and boundless love. Bhupesh Baghel has said that this festival also brought pleasant changes in the lives of all people including the country and the state.

Post a Comment

0 Comments