सोशल मीडिया में यह खबर प्रसारित हो रही है कि काम करने वाली हर महिला को पुलिस स्टेशन में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सुरक्षा की खातिर पुलिस उनकी आवाजा ही पर नजर रखेगी। महिलाओं को फिर से बेड़ियों में बांधा जा रहा है जबकि वस्तुस्थिति है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के बेटा - बेटियां गुम नहीं होना चाहिए। 

ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि रोजगार से संबंधित कार्य के लिए प्रदेश,जिले और ग्राम पंचायत से बाहर जाने वाले बेटा - बेटियों का पंजीयन किया जा सके। उनका मोबाइल नंबर पंजीबद्ध किया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि काम के लिए ग्राम पंचायत से बाहर जाने वाले बेटा - बेटियों का पंजीयन ग्राम पंचायत में और प्रदेश के बाहर जाने वाले बेटे - बेटियों का पंजीयन जिला स्तर पर किया जा सके। 

इस कार्य में पुलिस विभाग मुख्य भूमिका में रहेगा। अन्य विभागों के समन्वय से यह कार्य किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था इसलिए बनाई जाएगी ताकि जिले या प्रदेश के बाहर गए बेटा - बेटी किसी परेशानी में आएं तो उनकी त्वरित मदद की जा सके। बेटा - बेटी भी संपर्क कर अपनी परेशानी से पुलिस या संबंधित विभाग को अवगत करा सकें। गुमशुदगी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

Son and daughters going out of village and district for employment will be registered: Shivraj Singh Chauhan

The news is circulating on social media that every woman working must register at the police station. Police will keep an eye on their movement for safety. Women are again being tied in fetters while the fact is that police officers have been instructed by Chief Minister Shivraj Singh Chauhan that sons and daughters of the state should not be lost.

Such a arrangement should be made that sons and daughters who go out of the state, district and gram panchayat can be registered for employment related work. Their mobile number should be registered. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan directed that the registration of sons and daughters going out of Gram Panchayat for work can be done at the district level and registration of sons and daughters going out of Gram Panchayat.

The police department will play a key role in this task. This work will be done in coordination with other departments. Such a system will be made so that the son and daughter who have gone out of the district or state can get immediate help if they get in trouble. Son and daughter can also contact and inform the police or concerned department about their problems. Quick action can be taken in the event of missing.