मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी उद्योग क्षेत्र के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रहे हैं। उनके सामाजिक सेवाओं को एक उदाहरण और आदर्श माना जा सकता है। मध्यप्रदेश में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन द्वारा विश्वविद्यालय स्थापना के लिए की गई पहल प्रशंसनीय है। 

इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार फाउंडेशन को हर संभव सहयोग करेगी। इसके साथ ही भोपाल में विप्रो समूह द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना के लिए दी गई सहमति मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा विप्रो के प्रेमजी से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने प्रेमजी से शिक्षा योजनाओं,नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सहयोगी बनने,बाल भवन में आदर्श आंगनवाड़ी की स्थापना और प्रदेश में कुपोषण उन्मूलन में सहयोगी बनने पर चर्चा की। वीडियो कानफ्रेंस में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी,संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर  :- वीडियो कान्फ्रेंस में भोपाल में विप्रो के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना के संबंध में चर्चा हुई। प्रेमजी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि वे इस सेंटर की स्थापना के लिए सहमत हैं। इस संबंध में सभी जरूरी कार्य शुरु किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में कौशल विकास और उसके माध्यम से युवाओं को अधिकाधिक रोजगार देने का कार्य हो रहा है। आईटी क्षेत्र में भी युवाओं को अधिक अवसर मिलें,इस दृष्टि से ऐसे डेवलपमेंट सेंटर की उपयोगिता रहेगी। आज की चर्चा में प्रेमजी ने कहा कि मध्यप्रदेश को विप्रो समूह की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।

विश्वविद्यालय के लिए भोपाल में भूमि आवंटित,डेढ़ वर्ष में आकार लेगी योजना  :- भोपाल में एपीएफ (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन) को विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इसका प्रथम चरण शीघ्र प्रारंभ होगा। लक्ष्य यह है कि आगामी 18 माह में विश्वविद्यालय प्रारंभ हो जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेमजी को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े सभी कार्य समय पर संपन्न होंगे। भोपाल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय एक महत्वपूर्ण संस्था के रूप में उभरेगा।

विप्रो को बनायेंगे नॉलेज पार्टनर  :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेमजी से आग्रह किया कि नई शिक्षा नीति के संदर्भ में विप्रो समूह क्रियान्वयन के स्तर पर नॉलेज पार्टनर बने,तो अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। प्रशिक्षण से लेकर अन्य गतिविधियों में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध करवा सकता है। प्रेमजी ने मुख्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार करते हुए नॉलेज पार्टनर बनने पर सहमति व्यक्त की।

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य का विस्तार करेगा फाउंडेशन  :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रेमजी ने जानकारी दी कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के 1151 प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्य कर रहा है। अभी फाउंडेशन की गतिविधियां पांच जिलों में है। इसका अन्य जिलों में भी विस्तार किया जाएगा। भोपाल स्थित जवाहर बाल भवन में आदर्श आंगनवाड़ी की स्थापना और प्री - प्रायमरी शिक्षा के लिए राज्यस्तरीय रिसर्च सेंटर के विकास के लिए भी प्रयास होंगे। अभी फाउंडेशन द्वारा अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन के क्षेत्र में भी गतिविधियां संचालित हैं।

कुपोषण उन्मुलन में सहयोग  :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेमजी को जानकारी दी की प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस किया गया है। फाउंडेशन द्वारा कुपोषण उन्मूलन और पोषण के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा है। प्रेमजी ने इस क्षेत्र में भी सहयोग प्रदान करने की बात कही।

स्व - सहायता समूहों की रचनात्मकता के बारे में बताया  :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेमजी को बताया दी कि मध्यप्रदेश में साढ़े तीन लाख महिला स्व - सहायता समूह श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। इन्हें आंदोलन का स्वरूप दिया गया है, जिससे समूहों की उपयोगिता और आर्थिक समृद्धि बढ़ी है। समूहों से जुड़ी लगभग 35 लाख महिलाएं कोरोना काल में भी फेस मास्क निर्माण के पुनीत कार्य से जुड़ी रहीं। उन्होंने रेडी टू ईट तैयार करने के लिए चल रही सात में से पांच फैक्टरी का संचालन संभाला है। राज्य सरकार ने समूहों को प्रशिक्षण,ब्याज सब्सिडी और मार्केटिंग की सुविधाएं उपलब्ध करवाईं हैं।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

There was discussion regarding establishment of Wipro's software development center in Bhopal : Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has said that Wipro chief Azim Premji is doing unique work in the field of industry as well as social service. His social services can be considered as an example and role model. The initiative taken by the Azim Prem Ji Foundation in Madhya Pradesh for university establishment is laudable.

For this,the Government of Madhya Pradesh will extend all possible support to the Foundation. Along with this, the consent given by Wipro Group to set up a software development center in Bhopal is important for Madhya Pradesh. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan was talking to Wipro's Premji through video conference today.

The Chief Minister discussed with Premji how to become a partner in the implementation of education schemes, new education policy,establishment of model Anganwadi in Bal Bhavan and eradication of malnutrition in the state. Chief Secretary Iqbal Singh Bains, Chief Secretary to Chief Minister Manish Rastogi, Director Public Relations Ashutosh Pratap Singh were also present in the video conference.

Software Development Center :- In the video conference there was a discussion regarding the establishment of Wipro's Software Development Center in Bhopal. Premji told Chief Minister Shivraj Singh Chauhan that he agreed to set up this center. All necessary works will be started in this regard. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that the work of skill development and providing more employment to the youth through it is being done in Madhya Pradesh. In the IT sector too, youths should get more opportunities, with the view that such development centers will be useful. In today's discussion, Premji said that Madhya Pradesh will get full support from the Wipro Group.

Allocation of land in Bhopal for the university,the scheme will take shape in one and a half years :- APF (Azim Premji Foundation) in Bhopal has been allotted 50 acres of land for the university. Its first phase will start soon. The goal is to start the university in the next 18 months. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan assured Premji that all the works related to the establishment of the university would be completed on time. This university will emerge as an important institution in the field of higher education in Bhopal.

Will make Wipro a knowledge partner :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan urged Premji that good results will be achieved if the Wipro group becomes a knowledge partner at the stage of implementation in terms of the new education policy. The Azim Premji Foundation can provide specialist services ranging from training to other activities. Premji agreed to become a knowledge partner,accepting the Chief Minister's request.

Foundation will expand the work in the field of primary and secondary education :- Premji informed Chief Minister Shivraj Singh Chauhan that at present the Azim Premji Foundation is working in 1151 primary and middle schools in Madhya Pradesh. Currently, the Foundation has activities in five districts. It will also be expanded to other districts. Efforts will also be made to establish Adarsh ​​Anganwadi at Jawahar Bal Bhawan in Bhopal and to develop a state - level research center for pre-primary education. Currently, the Foundation also conducts activities in the area of ​​Early Childhood Care and Education.

Cooperation in Malnutrition Eradication :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan informed Premji that the focus has been on health and education in the state. The Foundation expects cooperation in the field of malnutrition eradication and nutrition awareness. Premji spoke of extending cooperation in this field as well.

Explained the creativity of self - help groups :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan told Premji that three and a half lakh women self - help groups are doing excellent work in Madhya Pradesh. These have been given the nature of movement,which has increased the usefulness and economic prosperity of the groups. Around 3.5 million women belonging to the groups were involved in the puritan work of making face masks even during the Corona period. He has handled five of the seven factories operating Ready to Eat. The state government has provided training,interest subsidy and marketing facilities to the groups.