राज्य सरकार के फैसलों से छत्तीसगढ़ के विकास का पहिया गतिमान रहा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सुराजी गांव योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है,जिनका सकारात्मक असर दिख रहा है। विगत दो वर्षो में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर को नियंत्रित रखने में सफलता मिली। उद्योग और व्यापार जगत में भी अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है।
छत्तीसगढ़ को इस अवधि में अनेक क्षेत्रों में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पूर्वजों की परिकल्पना के अनुरूप अपनी गौरवशाली परम्परा और पहचान को कायम रखते हुए प्रदेश को विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लिए सभी नागरिकों से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने के लिए सक्रिय सहयोग का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए मंगलकामना की है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Chief Minister Bhupesh Baghel wishes New Year to the people of the state
Due to the decisions of the State Government,the wheel of development of Chhattisgarh was in motion. To give a boost to the rural economy,Suraji Village Scheme, Rajiv Gandhi Kisan Nyaya Yojana, Godhan Nyaya Yojana have been started, which are showing positive impact. In the last two years, Chhattisgarh succeeded in controlling the unemployment rate. A good atmosphere has also been created in the industry and business world.
Chhattisgarh has been awarded the National Award in many fields during this period. Bhupesh Baghel has called for active support from all citizens to realize the dream of Garhbo Nava Chhattisgarh in order to make the state a developed and prosperous state, keeping its glorious tradition and identity in line with the vision of Chhattisgarh's ancestors. Chief Minister Bhupesh Baghel has wished all the people on this occasion.
0 Comments