मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मनरेगा के कन्वर्जेंन्स से हर शासकीय स्कूल में पोषण वाटिका ( किचन गार्डन ) बनवाए जाएंगे। स्कूलों में जगह न होने पर गांव में अन्य स्थान पर भी पोषण वाटिका बनाई जा सकती है। अब पोषण वाटिका का नाम माँ की बगिया होगा। स्कूल की स्वच्छता एवं माँ की बगिया के विकास एवं संरक्षण में विद्यार्थियों का पूरा योगदान लिया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मिंटो हॉल से प्रदेश में निर्मित 2500 किचन शेड और 7100 पोषण वाटिकाओं के लोकार्पण उपरांत संबोधन दे रहे थे। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे।

हम तो अपने स्कूल में झाड़ू लगाते थे :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले बच्चे अपने स्कूल में स्वच्छता तथा स्कूल की तरक्की में अपना पूरा योगदान देते थे। हम तो अपने स्कूल में झाड़ू लगाते थे। स्कूल की स्वच्छता आदि के काम में कोई शर्म नहीं है। विद्यार्थियों को यह काम करना चाहिए।

भोजन हितभुक,मितभुक और ऋतुभक हो :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोजन हितभुक अर्थात शरीर के लिए लाभदायी,मितभुक अर्थात सीमित मात्रा में तथा ऋतुभुक अर्थात मौसम के अनुरूप होगा, तभी हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। स्कूल में पोषण वाटिका बनाने का उद्देश्य है बच्चों को ताजी व अच्छी सब्जियां मध्यान्ह भोजन के लिए मिल सकें।

सरपंच,रसोइये,शिक्षक पालक संघ से संवाद किया :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में बालाघाट जिले के ग्राम जंगलटोला की सरपंच गुणवंता बिसेन,ग्वालियर जिले के ग्राम उटीला ( मुरार ) के शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र बघेल तथा गायत्री देवी से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री ने अच्छा किचन शेड निर्माण के लिए उन्हें बधाई दी।

माँ की बगिया ही उपयुक्त नाम है :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल जिले के फंदा की प्राथमिक शाला, सिंकदराबाद की स्व - सहायता समूह की रसोइया सुनीता मारन ने बताया कि उन्होंने स्कूल में बनाई गई पोषण वाटिका का नाम 'माँ की बगिया' रखा है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह उपयुक्त नाम है। अब प्रदेश की सभी पोषण वाटिकाओं को माँ की बगिया कहा जाएगा। मैं सी.एम. हाऊस के किचन गार्डन का नाम भी 'माँ की बगिया' रखूंगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------

Nutrition Garden Kitchen Gardens to be built in government school: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has said that a nutrition garden (kitchen garden) will be built in every government school by convergence of MNREGA. If there is no place in the schools,a nutrition garden can be made at other places in the village. Now the name of the nutrition garden will be the mother's garden. Full contribution of students should be taken in the cleanliness of the school and the development and conservation of mother's garden.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan was addressing after inauguration of 2500 kitchen sheds and 7100 nutrition vessels constructed in the state from Minto Hall today. Additional Chief Secretary Panchayat and Rural Development Manoj Shrivastava was present in the program.

We used to sweep in our school :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that earlier children used to give their full contribution to cleanliness and school progress in their school. We used to sweep in our school. There is no shame in the work of school hygiene etc. Students should do this.

Food should be Hitbhuk,Mitabhuk and Ritbhuk :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that food will be good for the body, beneficial in limited quantity and according to the season,that is,our health will be good. The purpose of making a nutrition garden in the school is to provide fresh and good vegetables to children for mid-day meals.

Sarpanch, Chef, Teachers Parents Association interacted with :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, in the program,sarpanch Gunvanta Bisen of village Jungletola in Balaghat district, Devendra Baghel,president of Teachers Parent Association of village Utila (Murar) in Gwalior district and virtual with Gayatri Devi Communicated. The Chief Minister congratulated him for constructing a good kitchen shed.

Mother's bagia is the appropriate name :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, the self-help group cook of self - help group,primary school of Phanda in Bhopal district, Sunita Maran told that she named the nutrition garden created in the school as 'Maa Ki Bagiya' is. On this, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that it is a suitable name. Now all the nutrition vessels of the state will be called mother's garden. I CM I will also name the kitchen garden of the house as 'Maa Ki Bagiya'.