चौपाल में मुख्यमंत्री के समक्ष सेलर के जागृति महिला स्व-सहायता समूह और गणेश गुप्ता,दीपांगी एग्रो गु्रप के मध्य मशरूम क्रय - विक्रय के लिये एमओयू भी हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान में बरगद का पौधा और गृहमंत्री ने पीपल का पौधा रोपण किया। इस अवसर पर गृह एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू,संसदीय सचिव रश्मि सिंह, विधायक शैलेष पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के सात हजार गांवों में गौठानों के लिए बिना विवाद के जमीन आरक्षित हो गयी है। इसके पहले अतिक्रमण हटाने के लिये भारी वाद - विवाद होता था। परंतु अब प्रदेश के गांवों में बनाये जा रहे गौठान ग्रामीणों की रोजी-रोजगार के साधन बन रहे हैं। गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट,साग - सब्जी, मुर्गी पालन, बकरी पालन, बतख पालन सहित अन्य रोजगारपरक गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिससे गांव के लोग रोजगार से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गौठान निर्माण के प्रारंभ के दौर में लोगों को गौठान की अवधारणा समझ में नहीं आ रही थी। नरवा, गरूवा,घुरूवा और बाड़ी के माध्यम से ग्रामीण विकास के लिये समन्वित कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। अब गांव के लोग धान के अलावा गौठानों में गोबर बेचकर अपनी आमदनी सुनिश्चित कर रहे हैं,जिनके पास गाय है,वे भी गोबर बेचकर आमदनी बढ़ा रहे हैं और जिनके पास गाय नहीं है,वे भी गोबर इकट्ठा कर गौठानों मंे गोबर बेचकर आमदनी बढ़ा रहे हैं। गौठानों से ग्रामीणों,किसानों को अतिरिक्त आमदनी मिलने लगी है।
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गौठानों में अब तक 32 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है तथा गोबर विक्रेताओं को 64 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। किसान न्याय योजना से पहले प्रदेश में करीब 15 लाख किसान पंजीकृत थे। अब राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुरू हो जाने से किसानों की संख्या 21 लाख 50 हजार के करीब पहुंच गयी है।
किसानों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला स्व - सहायता समूहों और ग्रामीण महिलाओं को बाड़ी में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हरी सब्जियां खायेंगे तो हमारे बच्चे और महिलाएं तंदुरूस्त होंगे,जिससे छत्तीसगढ़ तंदुरूस्त होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास की है। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिये नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी, किसान न्याय योजना जैसी ग्रामीण उत्थान की योजनाओं को शुरू करवाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले सेलर गौठान में वर्मी टांका,नाडेप टांका, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, बतख पालन, मछली पालन सहित अन्य संचालित गतिविधियों का निरीक्षण कर महिला स्व - सहायता समूहों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें इन आर्थिक गतिविधियों से हो रहे फायदे के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गौठान पहुंचने पर ग्रामीणों खुमरी पहनाकर एवं हल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरा ग्रामीणों ने गेंदे का फूल वर्षा कर स्वागत किए।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Village self - reliance is being realized from Gothan: Chief Minister Bhupesh Baghel
In Chaupal, an MoU was also signed between Chief Minister's Jagriti Women's Self Help Group and Ganesh Gupta, Deepangi Agro Group for sale and sale of mushrooms. Chief Minister Bhupesh Baghel planted a banyan plant in Gauthan and the Home Minister planted a peepal plant. On this occasion, Minister in-charge of Home and District Tamradhwaj Sahu, Parliamentary Secretary Rashmi Singh, MLA Shailesh Pandey and other public representatives and villagers were present.
Chief Minister Bhupesh Baghel said that in seven thousand villages of the state, land has been reserved for the Gothans without any dispute. Earlier there was a huge debate to remove the encroachment. But now the Gothans being made in the villages of the state are becoming the means of livelihood of the villagers. Varmi compost, greens, vegetable, poultry, goat rearing, duck rearing and other employment activities are being conducted in the Gouthans. Due to which people of the village are connecting with employment.
He said that people were not understanding the concept of Gothan during the beginning of construction of Gouthan. Work is being done by preparing a coordinated action plan for rural development through Narva, Garuva, Ghuruva and Bari. Now the people of the village are ensuring their income by selling cow dung besides paddy, those who have cow, they are also increasing the income by selling cow dung and those who do not have cow, they are also collecting cow dung and increasing the income by selling cow dung in the gouthans. Huh. Villagers, farmers have started getting additional income from Gothans.
Chief Minister, Chief Minister Bhupesh Baghel said that till now 32 lakh quintal of cow dung has been purchased in Gouthans and Rs 64 crore has been paid to the dung vendors. The Chief Minister said that through the Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana, the number of farmers in the state is continuously increasing. Before Kisan Nyay Yojana, about 15 lakh farmers were registered in the state. Now with the commencement of Rajiv Gandhi Kisan Nyaya Yojana, the number of farmers has reached close to 21 lakh 50 thousand.
The number of farmers has increased by one and a half times. Chief Minister Bhupesh Baghel requested women self-help groups and rural women to plant more and more green vegetables in Bari. He said that if we eat green vegetables,our children and women will be healthy, due to which Chhattisgarh will be healthy. Addressing the program, Home Minister Tamradhwaj Sahu said that the thinking of Chief Minister Bhupesh Baghel is all-round development of the villagers. He has started rural uplift schemes like Narva,Garuva, Ghuaruva and Bari, Kisan Nyaya Yojana to strengthen the rural economy.
Chief Minister Bhupesh Baghel first supervised the activities conducted in Sailor Gauthan including Vermi stitch, Nadeep stitch, mushroom production, poultry, duck farming, fisheries and interacted with women self-help groups and encouraged them with these economic activities Stayed informed about the benefits. On reaching Gowthan, Chief Minister Bhupesh Baghel was welcomed warmly by villagers wearing khumri and offering plow. Villagers welcomed marigold flowers during this tour.
0 Comments