मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले में शराब सेवन के फलस्वरूप हुई मौतों के मामले में आज सुबह निवास पर उच्च - स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र,वाणिज्यिक कर एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा,मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी,अपर मुख्य सचिव गृह डॉ.राजेश राजौरा,प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी,प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर दीपाली रस्तोगी मौजूद थे।
हटाए जाएं मुरैना कलेक्टर और एसपी,अन्य जिले रहें सजग :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुँचाने वाली है। प्रदेश में मिलावट के विरुद्ध अभियान संचालित है,फिर भी यह दु:खद घटना हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में मुरैना के कलेक्टर और एस.पी.को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र के एसडीओपी को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी अधिकारी को पूर्व में ही निलम्बित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। अन्य जिले भी सजग रहें। ऐसे मामलों में कलेक्टर,एस.पी.जिम्मेदार माने जाएंगे। दोषी अधिकारियों के विरुद्ध एक्शन भी लिया जाएगा।
जारी रहे अभियान :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी घटना पर मैं मूकदर्शक नहीं रह सकता। ड्रग माफिया के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहे। पूरे प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चले। अवैध शराब बिक्री पर पूरा नियंत्रण हो। ऐसा व्यापार करने वालों को ध्वस्त किया जाए।
घटना की ली पूरी जानकारी,डिस्टलरी की जाँच के निर्देश :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस महानिदेशक से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मुरैना जिले में हुई घटना में उपयोग में लाई गई मिलावटी शराब के निर्माण केन्द्र और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ ही संबंधित डिस्टलरी की जाँच के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आबकारी और पुलिस अमले की पद - स्थापना में निश्चित समयावधि के बाद परिवर्तन के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि डिस्टलरी के लिए पदस्थ आबकारी अमले और ओआईसी को ओवर टाइम दिए जाने की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया जाए।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Instructed to remove Morena District Collector and Superintendent of Police: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
Removal Morena Collector and SP,other districts should be alert :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that the incident of Morena is inhuman and painful. Campaign against adulteration is being conducted in the state,yet this sad incident happened. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan instructed to remove Morena Collector and SP in this case. Instructions have also been given to suspend the SDOP of the concerned area. The Excise Officer has already been suspended. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that this entire matter should be investigated and submitted. The Chief Minister said that such incidents should not be repeated. Other districts should also be aware. In such cases the Collector,S.P.Will be considered responsible Action will also be taken against the guilty officers.
Continued campaign :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that I cannot remain a mute spectator on such an incident. Strict campaigns against drug mafia continued. Campaigns against illegal liquor were carried out throughout the state. Have complete control over illegal liquor sales. Those who do this business should be demolished.
Complete information about the incident, instructions for checking the distillery : - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan obtained detailed information about the incident from the Director General of Police. Instructions were also given to investigate the production center of adulterated liquor used in the incident in Morena district and action against the guilty persons, as well as the related distillery. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan also gave instructions to change the post of establishment of excise and police staff after a certain period of time. He said that the system of giving overtime to the excise staff and OIC posted for distillery should also be changed.
0 Comments