Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन आ गई है संजीवनी बूटी से कम नहीं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन आ गई है जो किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। नागरिकों को क्रमानुसार इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब हमें कोरोना महामारी का पूरी तरह समापन करना है। टीकाकरण के प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा जिन्होंने हम सभी की जिन्दगी बचाने का कार्य किया है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आव्हान किया कि जिलों के प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधि,मीडिया इसके बारे में किसी भ्रामक जानकारी या अफवाहों को न पनपने दें और इस महाभियान को सभी मिलकर सफल बनाने में सहयोग दें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 16 जनवरी को पहला टीका किसी सफाई कर्मचारी को लगाने का प्रयास है। यह सफाई कर्मियों की सेवाओं का सम्मान भी होगा जो कोरोना के संकटकाल में उन्होंने प्रदान की हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एनएचएम भवन के उद्घाटन के पश्चात कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में कलेक्टर्स और कमिश्नर्स के साथ चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे।

दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं,संकट को पहचाना,व्यवस्थाएं कीं :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने का कार्य 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूँ। वे दूरदर्शी हैं। उन्होंने पहले ही संकट को पहचान लिया था। प्रधानमंत्री ने तो कोरोना आते ही टास्क फोर्स बना दिया था। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं कीं और लोगों को वायरस से बचाने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय रहते लॉकडाउन हो जाने से आवश्यक व्यवस्थाएं करने का समय भी मिला। प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी एकजुट हुए। मध्यप्रदेश में आउट ऑफ कंट्रोल नहीं होने दिया गया। कोरोना से नागरिकों के बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए गए।

महाभियान के विभिन्न चरण :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे अभियान के लिए जिलों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन की सेफ्टी की पुष्टि की गई है। प्रत्येक नागरिक को दो डोज लगेंगे। पहला डोज लगने के पश्चात इसे 28 दिन के पश्चात पुन : लगाया जाएगा। इसके 14 दिन पश्चात मानव शरीर में एंटी बॉडी का निर्माण होगा। टीका लगने के बाद तत्काल प्रभाव नहीं होता है। प्रदेश में जिलावार वैक्सीन का आवंटन किया गया है। शिकायत और सुझाव प्राप्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं हैं। शासकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों को भी वैक्सीन लगाने के लिए चिन्हित किया गया है।

जिन्होंने संकट के समय सेवा की,उन्हें सबसे पहले लगेगी वैक्सीन :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 से बचाव के लिए प्रारंभ हो रहे टीकाकरण महाभियान के संबंध में समस्त कलेक्टर - कमिश्नर के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर उन सभी वारियर्स को प्रणाम किया,जिन्होंने संकट के समय दूसरों की जान बचाने का कार्य किया और सेवा में संलग्न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण का प्रोटोकॉल तय किया गया है। वैक्सीन उन्हें ही पहले लगेगी जिनका क्रम है। इनमें फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे पुलिस कर्मी,राजस्व अमला भी शामिल है और उनका सबसे पहले सुरक्षित होना जरूरी भी है। टीकाकरण के लिए पंजीयन जिस क्रम में हुआ,टीके भी उसी क्रम में लगेंगे। इस महाभियान में पहले किसी को टीका लगाने के लिए सिफारिश करने के कार्य भी नहीं होंगे।

धर्म गुरु,समाज सेवी,नागरिकों को दें अभियान की जानकारी :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आव्हान किया कि सभी धर्म गुरु,जिला प्रशासन वैक्सीन लगाने की इस प्राथमिकता की जानकारी आमजन को दें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस महाभियान से संबंधित कोई अफवाह फैले तो उसे सही जानकारी देकर समझाया जाए। वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों वैक्सीन एक जैसी हैं। भंडारण,परिवहन के दिए गए निर्देशों का पालन हो। सभी अधिकारी, जन प्रतिनिधि,आमजन सहयोग देकर इसे निर्विघ्न संपन्न करने का कार्य करें। इस महाभियान को सफल बनाएं। किसी को यदि वैक्सीन के बाद छोटी - मोटी एलर्जी भी हो तो उस दशा में घबराने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि व्यापक जनहित के इस कार्य के संबंध में नकारात्मक संदेश न जाए,यह प्रयास करें। वास्तविक और प्रामाणिक जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वैक्सीन के संबंध में मीडिया बंधु भी सही जानकारियां देंगे,यही आग्रह है। वैक्सीन सुरक्षित है। आमजन को यह जानकारी मिलना चाहिए।

परीक्षण के बाद हुआ है वैक्सीन का चयन :- प्रारंभ में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में बनाई गई स्वदेश की वैक्सीन को देश - विदेश की उत्कृष्ट वैज्ञानिक संस्थाओं ने गहन परीक्षण और विश्लेषण के बाद स्वीकृत किया है। कई महीनों की मेहनत के बाद भारत में यह दो वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन स्वीकृत की गई हैं। अब दूसरे देशों से वैक्सीन इंपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स,द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा, तृतीय चरण में पचास वर्ष की आयु से अधिक सभी नागरिकों तथा ऐसे नागरिकों जो पचास वर्ष से कम आयु के हैं परन्तु मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या से ग्रस्त हैं उनका टीकाकरण किया जाएगा। वर्तमान में कोविशील्ड के पांच लाख डोज प्रदेश को मिले हैं। अगले चार सप्ताह में 2.25 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को ये डोज लगाए जाएंगे।

नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के पश्चात एनएचएम भवन में कोविड वैक्सीनेशन महाभियान के संबंध में बनाए गए राज्य नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और कार्य पद्धति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। 


एनएचएम भवन का उद्घाटन :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य मार्ग क्रमांक - 3,पत्रकार कालोनी के पास, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 27.42 करोड़ की लागत से निर्मित मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना को प्रदेश में कभी भी नियंत्रण की स्थिति से बाहर नहीं होने दिया गया। इसके लिए मैं चिकित्सकों,स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देता हूँ। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के संकट के काल में विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को आत्मसात करके हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लिया। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने का रोडमैप तैयार किया। स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और विस्तार को इसमें शामिल किया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े अस्पतालों और जिलों के जिला अस्पतालों को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करेंगे। इनमें एक्स - रे,सोनोग्राफी,एमआ आई आदि सभी जांचें,दवाई और सफाई की पूरी व्यवस्था करेंगे। चिकित्सकों के रिक्त पदों को भर्ती अभियान चलाकर भरेंगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा शासकीय चिकित्सालय में दिलाने के लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और विस्तार पर जोर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा शिशु - मातृ मृत्यु दर में कमी लाने सहित स्वास्थ्य कार्यक्रम में तेजी से काम कर निर्धारित कर लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि मुझे याद आ रहा है कि कोरोना काल में आम नागरिकों की जिंदगी को सुरक्षित रखने के लिए डॉ.शुभम् ने जीवन का बलिदान कर दिया था। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने समर्पण और निष्ठा के साथ कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में काम किया है और स्थिति को नियंत्रण में रखा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य आयुक्त डॉ.संजय गोयल,एमडी एन.एच.एम.छवि भारद्वाज,स्वास्थ्य संचालक बसंत कुर्रे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोविड - 19 के लिए वैक्सीनेशन निगरानी केन्द्र और कोविड-19 महामारी के राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष का संचालन इसी भवन से होगा। भवन का कुल क्षेत्रफल 11 हजार वर्गमीटर से अधिक है इसमें एक सभाकक्ष,वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष, केंटीन,पुस्तकालय सहित अधिकारियों - कर्मचारियों के लिए कक्षों की व्यवस्था है। मिशन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य,टीकाकरण,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन,मलेरिया नियंत्रण,अंधत्व नियंत्रण,आशा कार्यक्रम एवं असंचारी रोगों के नियंत्रण संबंधी गतिविधियों की सतत् निगरानी और पर्यवेक्षण का कार्य किया जाता है। नवनिर्मित भवन में तीन लिफ्ट के साथ ही रेन वाटर,हार्वेस्टिंग और अन्य आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

The vaccine has come to protect against the corona virus, no less than Sanjeevani Booti: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan


Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has said that vaccine has come to protect against corona virus which is not less than any Sanjeevani herb. Citizens will get the benefit of this in order. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that now we have to completely end the corona epidemic. In the first phase of vaccination, about four and a half lakh health care workers will be vaccinated, who have done the work of saving the lives of all of us. Both covishield and covaxine are completely safe.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan called upon the administrative officers of the districts, public representatives, media not to let any misleading information or rumors about it flourish and to all help in making this grand campaign a success. On this occasion, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that on January 16, the first vaccine is an attempt to apply a cleaning worker. It will also be an honor for the services of scavengers that they have provided during the Corona crisis.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan was in discussion with collectors and commissioners regarding Kovid-19 vaccination after inauguration of NHM building today. Public Health and Family Welfare Minister Dr. Prabhuram Chaudhary and Medical Education Minister Vishwas Sarang were also present on the occasion. Chief Secretary Iqbal Singh Bains was also present at the video conference.

Visionary Prime Minister Narendra Modi deserves congratulations, recognized the crisis, made arrangements :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that the work of vaccination of Corona in the state will start from 9 am on January 16. This will be the world's largest vaccination campaign. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that I congratulate Prime Minister Narendra Modi. They are visionary. He had already recognized the crisis. The Prime Minister had set up a task force as soon as Corona arrived. He made all the arrangements and worked to protect people from the virus. The Chief Minister said that due to lockdown in time, time was also given to make necessary arrangements. Everyone united on the call of the Prime Minister. Out of control was not allowed in Madhya Pradesh. All necessary arrangements were made to protect the citizens from Corona.

Different stages of the Maha Bhiyan :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan informed that necessary instructions have been given to the districts for the campaign starting from January 16. The safety of the vaccine has been confirmed by the central government. Each citizen will take two doses. It will be applied again after 28 days after first dose. After 14 days anti body will be formed in human body. There is no immediate effect after vaccination. A district-wise vaccine has been allocated in the state. Necessary arrangements have been made to receive complaints and suggestions. Along with government hospitals, private hospitals have also been identified for vaccination.

Those who served during the crisis will be the first to be vaccinated :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan discussed video conferencing with all the Collector - Commissioners in connection with the vaccination mahabhiyan being started for the rescue of Kovid-19. On this occasion, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan saluted all the warriors who worked to save the lives of others during the crisis and remained engaged in service. The Chief Minister said that the protocol for vaccination has been fixed. They will be the first to order the vaccine. These include front line workers such as police personnel, revenue staff and they also need to be safe first. Vaccines will be applied in the same order in which the registration for vaccination took place. There will also be no work to recommend anyone to get vaccinated in this mahabhiyan.

Religion Guru, Samaj Sevi, inform citizens about the campaign :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan requested that all religious gurus, district administration should inform the public about this priority of applying vaccine. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that if any rumors related to this mahabhiyan are spread, it should be explained by giving correct information. In the video conference, the Chief Minister said that the two vaccines are the same. The instructions for storage, transportation should be followed. All officers, public representatives, public should work to make it smooth and smooth. Make this great campaign successful. If someone has a minor allergy after the vaccine, then there is no need to panic. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that try not to leave a negative message regarding this work of mass public interest. The Health Department will also be active to provide real and authentic information. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that he is confident that media persons will also give correct information regarding the vaccine, this is the request. The vaccine is safe. The public should get this information.

Selection of vaccine has been done after the test :- Initially, Additional Chief Secretary Health Mohammad Suleman gave detailed information regarding vaccination. He informed that the indigenous vaccine made in India has been approved by the excellent scientific institutions of the country and abroad after thorough testing and analysis. After several months of hard work, these two vaccines have been approved in India by Kovishield of Serum Institute of India and Kovichen of Bharat Biotech. There is no need to import vaccines from other countries. In the first phase, there will be vaccination of health workers, in the second phase, front line workers, in the third phase, all citizens above the age of fifty years and those who are less than fifty years old but suffering from diabetes and hypertension. Will be done. At present, the state has received five lakh doses of Kovishield. These doses will be applied to 2.25 lakh health care workers in the next four weeks.

Control Room Inspection :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan inspected the State Control Room set up in connection with the Kovid Vaccination Campaign at NHM Bhavan after the video conference and got information about the working procedure.

Inauguration of NHM building :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan inaugurated the headquarters building of National Health Mission constructed at a cost of 27.42 crores, near Journalist Colony, Main Street No. - 3. On this occasion, he said that Corona was never allowed out of control in the state. For this, I congratulate the doctors, health workers.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that by assimilating Prime Minister Narendra Modi's mantra of self-reliant India to turn adversity into opportunity during the crisis of Corona, we resolved to make Madhya Pradesh self-sufficient. Roadmap for creating self-sufficient Madhya Pradesh. The availability and expansion of health facilities is included in this. He said that hospitals associated with medical colleges and district hospitals of districts will be developed as model hospitals. Among them, X-ray, sonography, MIA etc. will all check, make complete arrangements for medicines and cleaning. The vacancies of doctors will be filled by running recruitment campaigns.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that all arrangements will be made to provide the facility of dialysis to the patients in the government hospital. He said that the availability and expansion of health services will be emphasized. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that by reducing infant-maternal mortality,working in health program at a rapid pace and setting the goal is to move forward. He said that I remember Dr. Shubham sacrificed his life to protect the lives of ordinary citizens in the Corona period. Physicians and health workers have worked in the opposite conditions of the corona with dedication and loyalty and kept the situation under control. Health Commissioner Dr. Sanjay Goyal, MD NHM Chhavi Bhardwaj, Health Director Basant Kurre and other officials were present on the occasion.

Vaccination monitoring center for Kovid-19 and state level control room for Kovid-19 epidemic will be operated from this building. The total area of ​​the building is more than 11 thousand sqm. It has a living room,video conferencing room,canteen,library and facilities for officers and employees. Continuous monitoring and supervision of activities related to national health programs such as maternal and child health,immunization, national child health program,caries and leprosy eradication,malaria control,blindness control, ASHA program and control of non - communicable diseases are carried out by the mission. The newly constructed building uses three lifts as well as rain water,harvesting and other modern technology.

Post a Comment

0 Comments