संत महात्माओं के विचारों और उपदेशों से परोपकार की भावना प्रवाहित होती है। बाबा अनुरागी के विचार और उपदेशों का अनुशरण बड़ी संख्या में अनुयायियों द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ग्राम मोतिमपुर की धरा में प्रतिवर्ष अखंड नवधा रामायण के माध्यम से बाबा अनुरागी जी को याद किया जा रहा है जो खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि अनुरागी बाबा की प्रेरणा से विगत वर्ष भी अनुरागी धाम आने का मौका मिला था और इस वर्ष भी आने का मौका मिला हैं।
उन्होंने कहा कि अनुरागी धाम को पहले ज्यादातर लोग नहीं जानते थे। अब यह धाम पवित्र स्थल बन गया है। यहां दूर - दूर से लोग अनुरागी बाबा का आर्शीवाद लेने आते है,जो उनकी ख्याति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो वर्ष पहले महानदी और शिवनाथ नदी जैसी बडी नदियों पर बैराज और स्टाप डेम का निर्माण किया गया है। लेकिन बैराज और स्टाप डेम का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है। अब बैराज और स्टाप डेम के माध्यम से इनके समीप के किसानों को सिंचाई सुविधा को उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई गई है।
उन्होने कहा कि रणनीति के तहत निर्मित बैराज और स्टाप डेम से लिफ्ट के माध्यम से किसानों की खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने बैराज और स्टाप डेम के किनारें विद्युत की व्यवस्था कराने की बात कहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले वृंदावन से पहुंचे महात्मा पुरूषोत्तम और दल्हापोडी से पहुॅचे महात्मा राधेश्याम का माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिल,स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम,वनमंत्री मोहम्मद अकबर,राज्यसभा सांसद विवेक तनखा और विधायक शैलेश पांडेय ने भी संबोधित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष के.के.श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक द्वय सिया राम कौशिक,चुरावन मंगेश्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर,बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव,जिला पंचायत सदस्य उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी,जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू,वशी उल्ला खॉ,वरिष्ठ नागरिक सागर सिंह बैस सहित बड़ी संख्या में अनुरागी बाबा के अनुयायी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Chief Minister Bhupesh Baghel attends the closing ceremony of Akhand Navadha Ramayana
A sense of benevolence flows from the thoughts and teachings of saintly Mahatmas. Baba Anuragi's thoughts and teachings are being followed by a large number of followers. Chief Minister Bhupesh Baghel said that Baba Anuragi Ji is being remembered every year through the Akhand Navdha Ramayana in the village of Motimpur,which is a matter of happiness. He said that with the inspiration of Anuragi Baba,last year also had the opportunity to come to Anuragi Dham and this year also got the chance to come.
He said that most people did not know Anuragi Dham before. Now this dham has become a holy place. Here people come from far and wide to get blessings of Anuragi Baba, which shows his fame. He said that two years ago barrage and stop dams have been constructed on big rivers like Mahanadi and Shivnath river. But the barrage and stop dame are not being fully utilized. Now, a strategy has been made to provide irrigation facility to the farmers near them through barrage and stop dams.
He said that water will be transported to farmers' fields through lift from barrage and stop dams built under the strategy. In this regard,there is a matter of providing electricity on the sides of barrage and stop dams. Chief Minister Bhupesh Baghel had earlier welcomed Mahatma Purushottam from Vrindavan and a garland of Mahatma Radheshyam from Dalhpodi.
The program was also addressed by Leader of Opposition in Chhattisgarh Assembly Dharamlal Kaushil,School Education Minister Dr. Pramesya Singh Tekam,Forest Minister Mohammad Akbar,Rajya Sabha MP Vivek Tankha and MLA Shailesh Pandey. Organizing committee chairman KK Srivastava delivered the welcome address. On this occasion, former MLA duo Siya Ram Kaushik,Churavan Mangeshkar,District Panchayat President Lekhani Sonu Chandrakar,Bilaspur Municipal Corporation Mayor Ramsharan Yadav, District Panchayat Member Vice President Sanjit Banerjee, District Panchayat Member Ambalika Sahu,Vashi Ulla Khaw,Senior Citizen Sagar Singh Bais A large number of Anuragi Baba's followers and villagers were present.
0 Comments