मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अनेक नागरिकों द्वारा जानकारी दी गई कि उनके वाहनों में कुछ असामाजिक तत्व बार - बार तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई कर दोषियों को दंडित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नागरिकों के पक्ष में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों से इस प्रकार की शिकायतें नहीं आना चाहिए।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Expressing deep displeasure over incidents of vandalism of vehicles at some places in Bhopal : Shivraj Singh Chauhan
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that information has been given by many citizens that some anti-social elements are repeatedly doing damage to their vehicles by vandalizing them. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has given strict instructions in these cases to punish the culprits. Expressing displeasure over these incidents, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has asked to take necessary action in favor of the citizens. He said that such complaints should not come from the citizens.
0 Comments