मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है देश में पहली बार एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में होगी। यह एक सामाजिक क्रांति है। अब गरीब,मध्यम वर्गीय और किसान के बेटा - बेटी भी हिन्दी में पढा़ई कर सकेंगे। मध्यप्रदेश एक नया इतिहास रचने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी भाषा में कराने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोशनपुरा चौराहे पर “एक दीपक हिन्दी के नाम” कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दी को समर्पित किया। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर और रामेश्वर शर्मा,महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता सुमित पचौरी सहित नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढा़ई मातृ-भाषा में होनी चाहिए। उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैंने प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में कराने का निर्णय़ लिया,जो 16 अक्टूबर को साकार होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जहाँ चाह होती है, वहाँ राह निकल ही आती है। लाखों विद्यार्थी अंग्रेजी नहीं जानने से कुंठित हो जाते थे। अब उन्हें पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी और हिन्दी में आसानी से पढा़ई कर सकेंगे। अंग्रेजी के बिना भी हिन्दी में सब कुछ हो सकता है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई के लिए हिन्दी की पुस्तकों का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की जनता और अभिभावकों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Will launch Hindi books for medical studies in Madhya Pradesh: Amit Shah
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has said that for the first time in the country,MBBS will be taught in Hindi. It is a social revolution. Now sons and daughters of poor, middle class and farmers will also be able to study in Hindi. Madhya Pradesh is going to create a new history. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that Madhya Pradesh is moving ahead towards fulfilling the resolve of Prime Minister Narendra Modi. Madhya Pradesh will become the first state in the country to offer medical education in Hindi language.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan attended the program “Ek Deepak Hindi Ke Naam” at Roshanpura intersection. He dedicated Hindi by lighting the lamp. Organization General Secretary Hitanand Sharma, Medical Education Minister Vishwas Sarang, MLAs Krishna Gaur and Rameshwar Sharma, Mayor Malti Rai, former Mayor Alok Sharma, social worker Sumit Pachauri and citizens were present. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that it is the resolve of Prime Minister Narendra Modi that medical and engineering studies should be done in mother tongue.
In order to fulfill his resolve, I decided to conduct medical studies in Hindi in the state, which is going to come true on October 16. He said that where there is a will, there is a way. Lakhs of students used to get frustrated because of not knowing English. Now they will not face any obstacle in their studies and will be able to study in Hindi easily. Everything can be done in Hindi even without English. Union Home Minister Amit Shah will launch Hindi books for medical studies in Bhopal. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan urged the people and parents of Bhopal to participate in the program.
0 Comments