कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र—छात्राओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा पहली बार शुरू की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप में जिले के 100 छात्रों का चयन हुआ है। अगस्त माह में इसके लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। केंद्र सरकार ने देशभर के लिए एक लाख स्कॉलरशिप की घोषणा की थी। यह योजना सिर्फ सरकारी या स्थानीय निकाय द्वारा संचालित अथवा शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों में पढने वाले बच्चों के लिए है। स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्रों को 9वीं से 12वीं तक की पढाई के दौरान सालाना 6 हजार रूपए मिलेंगे। यह राशि मासिक 500 रूपए या फिर 1500 रूपए की त्रैमासिक किश्तों में प्रदान की जाएगी। यह स्कॉलरशिप 1.50 लाख सालाना आय वाले परिवार के बच्चों के लिए ही है, चाहे वे किसी भी वर्ग से संबंघित हों। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रयोजित इस योजना में हर राज्य का कोटा निर्घारित किया गया था। गुना उन चुनिंदा जिलों में शामिल हैं, जहां इतनी संख्या में छात्रों का इस स्कॉलरशिप के लिए चयन हुआ है। मन लगाकर पढना होगास्कॉलरशिप के लिए वैसे तो प्रतिभाशाली बच्चों का ही चयन हुआ है, लेकिन आगे भी उन्हें अपना स्तर बरकरार रखना होगा। 9वीं से 12वीं के बीच पढाई में किसी भी तरह का व्यवधान आने पर स्कॉलरशिप बंद हो जाएगी। चयनित छात्र को 9वीं व 11वीं की परीक्षा कम से कम 55 फीसदी अंकों से पास करनी होगी। वहीं 10वीं में 60 फीसदी या अघिक अंक लाना होगा। अगर इससे कम नंबर आते हैं या फिर छात्र अनुत्तीर्ण रह जाता है, तो स्कॉलरशिप बंद हो जाएगी। अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को 5 फीसदी की छूट दी गई है। हालांकि बीमारी के कारण परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाने की स्थिति में मेडिकल सर्टीफिकेट और छात्र के वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर स्कॉलरशिप जारी रखी जाएगी। बैंक में खाते खुलेंगेराशि के भुगतान के लिए बच्चों का उनके अभिभावकों के साथ संयुक्त खाते खोले जाएंगे। यह खाते भारतीय स्टेट बैंक या उसकी सहयोगी शाखाओं में खुलेंगे। भुगतान प्राप्त करने के लिए छात्रों को एटीएम कार्ड भी मिलेंगे। हर तीन माह में 1500 रूपए खाते में जमा हो जाएंगे। बच्चे जब चाहें तब एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। डीईओ ने दी बधाईजिला शिक्षा अघिकारी डॉ. आरएन नीखरा ने जिले में स्कॉलरशिप के लिए चयनित सभी छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि जिले से इतने छात्र इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुए हैं। इस योजना से उन बच्चों को अपनी पढाई जारी रखने में मदद मिलेगी, जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद सिर्फ इसलिए बीच में पढाई छोड देते थे कि उनके परिजन खर्च उठाने में असमर्थ हैं। इनका हुआ चयनअंकित रघुवंशी, रजाक पिंजारा, जितेन्द्र शर्मा, आनंद राव, गोलू प्रजापति, राजपाल सिंह यादव, मनोज लोधा, राहुल प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र लोधा, प्रदीप घोष, सुनील गुर्जर, शेखर शर्मा, सुरभी नंदा, रवि कुशवाह, विक्रम धाकड, कपिल शिवहरे, जितेन्द्र कुशवाह, मृणाल व्यास, अजय नरवरिया, विघि जैन, जितेन्द्र राठौर, कमल किशोर प्रजापति, सूर्यकांत वर्मा, विपेन्द्र कुमार सिंह, आदर्श ओझा, मोहित चौरसिया, रामब्रज धाकड, सूरजभान सिंह राजपूत, पवन प्रजापति, रिपुसुदन अग्रवाल, शिवम चौबे, शोभिता ठाकुर, अनमोल शुक्ला, शिवांगी द्विवेदी, शिवम तिवारी, आशुतोष तिवारी, पुष्पराज वर्मा, भावना श्रीवास, कुलदीप त्रिपाठी, इमरोज जहां, दिव्या साहू, कुलदीप द्विवेदी, शुभम गुप्ता, पंकज पटेल, सुभम मराठा, सुभम सिंह, प्रमोद, आयुष सिंह सेंगर, रिषभ नीखरा, विपुल वर्मा, मोहम्मद अदनान जाकी, प्रतीक रे, प्रकाश जैन, अभिनव लोधी, गुरदीप कौर छाबरा, सोनम साहू, सिद्धार्थ मिश्रा, अरविंद तिवारी, हेमंत गर्ग, कुलदीप शर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा, दिव्या सिंह, शिवानी मालवीय, अनूप शर्मा, रिषि जैन, अर्चना वर्मा, शिविका जैन, अजय सिंह चौहान, प्रिया सोनी, प्रीति वर्मा, पूजा वर्मा, अर्चना कटारिया, संदीप कहार, च्योति प्रजापति, मीताली सोनी, राखी देवी पटेल, अक्षय मोहन नेमा, नीरज विश्वकर्मा, शेलजा मिश्रा, रोशनी झारिया, कृतिका शारे, नंदनी चौहान, विष्णु कटारिया, शुभम बागरी, नेहा चौधरी, विपिन सोनी, सतीश झारिया, शेख कोरी, निक्कीपाराशर, शकुन, मधु पाटिल, माधुरी सिंह, निशा झारिया, वेदप्रकाश सूर्यवंशी, कामिनी झारिया, रनदीप सिंह धुर्वे, सपना, सतीश्वर धुर्वे और रंजीत पर्ते।अशोकनगर अपर्णा शेष, संतोष सिंह, श्रद्धा श्रीवास्तव, शुभम यादव, राजाबाबू ठाकुर, विट्ठल शर्मा, गुलशन कुमार अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, धर्मेन्द्र कुमार जाटव, देवेंदर, दिलीप अहिरवार, दिनेश अहिरवार, ज्योति अहिरवार, तुलसीराम जाटव, शुभम पंथी, गोविंद सिलावट, प्रियंका अहिरवार, रूद्राणी उदेश्वरी, गौरव चौधरी, रवि रॉय, आशीष मोहन, भानू अहिरवार, राखी दिवाकर और जय प्रकाश प्रभाकर।राजगढनंदकिशोर नायक, पूजा नागर, रीना शर्मा, नवनीत नागर, सुनील मीना, कुलदीप शर्मा, छोटू, श्याम बाबू वर्मा, दिनेश कुमार एकता लोहिया।