![]() |
मध्यप्रदेश के 2 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया। |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मध्यप्रदेश के 2 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिये राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया।
इस मौके पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद थे। पुरस्कार स्वरूप सम्मानित शिक्षकों को शॉल - श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्राथमिक शिक्षक शीला पटेल :- शीला पटेल दमोह जिले की शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में पदस्थ हैं। शीला पटेल ने अपनी शाला में बच्चों को खेल - खेल में आनंदमयी शिक्षा दी है। उन्होंने गीत, कविता, कहानी और अभिनय के माध्यम से फाउण्डेशन लिटरेसी मिशन (एफएलएन) का क्रियान्वयन किया है। इसी के साथ उन्होंने अवकाश के दिनों में महिला साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये विशेष कक्षाओं का संचालन किया।
शीला पटेल ने अवकाश के दिनों में समर कैम्प एवं विंटर कैम्प का आयोजन किया। उन्होंने अपनी पदस्थापना के शाला के गाँव की हर गली व मोहल्लों में जगह - जगह पर बच्चों को सिखाने के उद्देश्य से शैक्षिक पटल व लर्निंग प्लेस तैयार करवाया। शिक्षिका शीला पटेल ने बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिये शून्य लागत पर टीचिंग लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) तैयार किया। बच्चों में समझ को बढ़ावा देने के लिये समूह में आपस में चर्चा और उनकी सहभागिता को बढ़ाने का काम प्रमुख रूप से किया।
प्राथमिक शिक्षक भेरूलाल ओसारा :- प्राथमिक शिक्षक भेरूलाल ओसारा आगर - मालवा जिले के शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला में पदस्थ हैं। ने अपनी पदस्थ शाला में विषय-वस्तु की गहन समझ के साथ शिक्षण कार्य किया और बच्चों में नैतिकता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित किया। विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिये ईको क्लब और क्लैप क्लब के संयोजन से ठोस कार्य किया। बच्चों को स्वच्छता, जल संरक्षण, पौधरोपण, प्लास्टिक उन्मूलन और हरित जीवन - शैली के बारे में नवाचार करते हुए शिक्षा दी।
शिक्षक भेरूलाल ने बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिये नुक्कड़ नाटक, रैलियों, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता के साथ लेखन की वर्कशॉप भी निरंतर आयोजित की। उन्होंने डिजिटल युग की महत्ता को समझते हुए विद्यार्थियों में ऑनलाइन सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिये महत्वपूर्ण काम किया। बच्चों को साइबर अपराध के खतरों, सोशल मीडिया का सुरक्षित रूप से उपयोग, पासवर्ड की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी। उनके इस कार्य से आसपास के अनेक शिक्षकों ने भी प्रेरणा ली है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
National Teacher Award given to 2 teachers of Madhya Pradesh in the field of education : President Draupadi Murmu
![]() |
Primary teacher Bherulal Osara |
Union Education Minister Dharmendra Pradhan was also present on this occasion. As a reward, the honored teachers were presented with a shawl,coconut and a memento.
Primary teacher Sheela Patel :- Sheela Patel is posted in the government primary school Devran Taparia in Damoh district. Sheela Patel has given joyful education to the children in her school through games. They have implemented the Foundation Literacy Mission (FLN) through song, poetry, storytelling and acting. Along with this, he conducted special classes to promote women's literacy during holidays.
Sheela Patel organized summer camps and winter camps during vacations. She prepared educational panels and learning places in every street and locality of the village where she was posted, with the aim of teaching children. Teacher Sheela Patel prepared Teaching Learning Material (TLM) at zero cost to generate interest in studies among children. To promote understanding among children, discussion among themselves in the group and increasing their participation were the main tasks.
Primary teacher Bherulal Osara :- Primary teacher Bherulal Osara is posted in the Government EPES Secondary School of Agar-Malwa district. He taught in his school with a deep understanding of the subject matter and encouraged morality and creativity in children. The school did solid work for environmental conservation in association with Eco Club and Clap Club. Children were educated about cleanliness, water conservation, plantation, plastic elimination and green lifestyle through innovation.
Teacher Bherulal continuously organised street plays, rallies, posters, essay competitions and writing workshops to create interest in studies amongst children. Understanding the importance of the digital age, he did important work to spread online safety awareness among students. Children are vulnerable to cyber crime He gave information on important issues like dangers of social media, safe use of social media, password protection etc. Many teachers in the area have also taken inspiration from his work.
0 Comments