Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

सीहोर, अब हर गांव में गठित होगी ग्राम सुरक्षा समिति

मंडी थाने के अंतर्गत आने वाले 78 ग्रामों में कुछ ही माह में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन कर दिया जाएगा। इस समिति के गठन के बाद ग्रामीण ही स्वयं अपने गांव की सुरक्षा करेंगे और अन्य आपराघिक गतिविघियों पर नजर रखेंगे। वर्तमान में 10 ग्रामों में इन समितियों का गठन किया जा चुका है। अन्य ग्रामों में इन समितियों के गठन की कार्रवाई की जा रही है।मंडी थाने के अंतर्गत आने वाले सभी 78 ग्रामों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम सुरक्षा समिति के लोग करेंगे। सभी समितियों के गठन के बाद पुलिस विभाग इन सभी सदस्यों को प्रशिक्षण भी देगा। इन सभी समितियों के अध्यक्ष एसपी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद हैं। इसके साथ ही समितियों के संयोजक राजकुमार राठौर और संबंघित थाने का टीआई समितियों की देखरेख करता है। इन समितियों में 22 से 24 सदस्य होते हैं।समितियो में महिलाएं भीग्राम सुरक्षा समितियों के संयोजक राजकुमार राठौर ने बताया कि सभी समितियों चार-चार महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऎसी घटनाएं और अपराध होते हैं, जिनकी जानकारी मात्र महिलाओं को ही रहती है। इस कारण इन सुरक्षा समितियों में महिलाओं का होना जरूरी रहता है। इसके साथ ही ग्राम सुरक्षा समिति में शामिल यह महिलाएं महिला उत्पीडन से संबंघित मामलों को रोकने में भी सहायक सिद्ध होती हैं।68 समितियां और होंगी गठितराठौर ने बताया कि मंडी थाने के अंतर्गत कुल 78 ग्राम आते हैं। इनमें से अभी दस ग्रामों में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन किया जा चुका है। 68 ग्राम बचे हैं, जिनमें इन समितियों का गठन किया जा रहा है। मंडी थाना टीआई बीके जैन ने बताया कि इन सभी ग्रामों में ग्राम सुरक्षा समिति की गठन की प्रक्रिया चल रही है। समितियों के गठन से क्या होगा फायदाजैन ने बताया कि इन ग्रामों में समितियों का गठन होने के बाद सभी ग्रामों में गश्त शुरू हो जाएगी, जिससे होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लग सकेगी। इसके साथ ही यह सदस्य गांव होने वाली सभी गतिविघियों पर नजर रखेंगे और पुलिस को समय-समय पर सूचना देंगे। ग्राम सुरक्षा समितियों को टार्च, सीटी आदि सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे यह रात की गश्त को अंजाम देंगे। राजकुमार राठौर ने बताया कि ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य चार-चार के ग्रुप में अपने-अपने ग्राम में गश्त करेंगे। नई उम्र के लोगों को प्राथमिकताग्राम सुरक्षा समिति के गठन के दौरान पुलिस विभाग द्वारा यह ध्यान रखा जा रहा है कि इन समितियों में युवा वर्ग के लोगों को शामिल किया जा रहा है। राठौर ने बताया कि इन समितियों में 18 से लेकर 30 वर्ष के युवक और व्यक्तियों को रखा जा रहा है। समिति के गठन के सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Post a Comment

2 Comments

  1. आपने जानकारी से भरा लेख लिखा ....बहुत अच्छा लगा

    मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  2. अच्‍छी जानकारी दी आपने....महा शिव रात्रि की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं..

    ReplyDelete