कोरोना संकट और लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ में इसमें लगातार कमी आई। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआई) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ का आंकड़ा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, गोवा, झारखंड, केरल, मध्यप्रदेश,पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की तुलना में बहुत कम है। लॉकडाउन के दौरान देश में औद्योगिक गतिविधियां ठप हो गई थीं, जिसका देश की अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा था।
इसी दौरान राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार कर काम शुरु किया। लॉकडाउन के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अव्वल रहा। उस अवधि में कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। आरबीआई ने भी छत्तीसगढ़ में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की थी। इसी दौरान वनोपज संग्राहकों को भी राज्य शासन ने राहत दी।
लॉकडाउन के दौरान देश में कुल संग्रहित लघु-वनोपजों का 73 प्रतिशत छत्तीसगढ़ में संग्रहित किया गया। लघु-वनोपजों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले लघु-वनोपजों की संख्या 07 से बढ़ाकर 52 कर दी गई। जुलाई माह में जबकि दिल्ली, पांडुचेरी, राजस्थान, गोवा जैसे राज्यों में बेरोजगारी दर बढ़ रही थी, तब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर जून माह के 14.4 प्रतिशत से घटकर 9 प्रतिशत के स्तर पर आ गई थी।
छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई थीं। कोरोना की रोकथाम और बचाव के उपायों के साथ राज्य की औद्योगिक इकाईयों ने उत्पादन शुरु कर दिया था। राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित किसान हितैषी योजनाओं तथा जनकल्याणकारी फैसलों से भी उत्साहजनक वातावरण बना। गोधन न्याय योजना शुरु होने तथा गौठानों में आजीविका संबंधी गतिविधियों में तेजी आने से भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली।
सितंबर माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर घटकर मात्र दो प्रतिशत रह गई थी, जोकि देश में असम के बाद सबसे कम बेरोजगारी दर थी। अनलॉक होते ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था ने गति पकड़ ली थी, राज्य में जीएसटी कलेक्शन में अच्छी वृद्धि हुई। ऑटो मोबाइल, एग्रीकल्चर समेत सभी सेक्टरों में तेजी आती गई। सितंबर माह में देश में अव्वल रहने वाला असम नवंबर माह में फिसल कर छत्तीसगढ़ के बाद के क्रम में आ गया।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआई) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक नवंबर माह में आंध्र प्रदेश में बेरोजगारी दर 6.0,असम में 4.0,बिहार में 10.0,दिल्ली में 6.6,गोवा में 15.9,गुजरात में 3.9,हरियाणा में 25.6,हिमाचल प्रदेश में 13.8,जम्मू-कश्मीर में 8.6, झारखंड में 9.6,केरल में 5.8, मध्यप्रदेश में 4.4, पंजाब में 7.6, राजस्थान में 18.6,त्रिपुरा में 13.1, उत्तरप्रदेश में 5.2 तथा पश्चिम बंगाल में 11.2 प्रतिशत रही। जबकि कर्नाटक में 1.9, महाराष्ट्र में 3.1,मेघालय में 1.1,ओडिशा में 1.7,पांडुचेरी में 2.2,सिक्किम में 1.9,तमिलनाडु में 1.1,तेलंगाना में 1.5 था उत्तराखंड में 1.5 प्रतिशत दर्ज की गई।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Unemployment rate in Chhattisgarh was just 3.5 percent
It continued to decline in Chhattisgarh despite the Corona crisis and lockdown. According to the latest data released by the Center for Monitoring Indian Economy (CMI), the figures of Chhattisgarh are Haryana, Himachal Pradesh, Delhi, Andhra Pradesh, Assam, Bihar, Goa, Jharkhand, Kerala, Madhya Pradesh, Punjab, Rajasthan, Tripura, Uttar Pradesh and West. Much less than in Bengal. Industrial activities in the country came to a standstill during the lockdown, which had a major impact on the country's economy.
At the same time, the Bhupesh Baghel government of the state started working by preparing a strategy to strengthen the rural economy of Chhattisgarh. During lockdown, Chhattisgarh topped the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme in providing employment to villagers. In that period, special attention was given to agriculture and allied activities. The RBI also appreciated the efforts being made in Chhattisgarh. At the same time, the state government also gave relief to forest produce collectors.
During the lockdown, 73 percent of the total micro-forest produce collected in the country was stored in Chhattisgarh. Along with the increase in the prices of micro-forest produce, the number of micro-forest produce purchased on support price was increased from 07 to 52. While the unemployment rate in states like Delhi, Ponducherry, Rajasthan, Goa was increasing in July, the unemployment rate in Chhattisgarh came down to 9 percent from 14.4 percent in the month of June.
Industrial activities had started in Chhattisgarh in the last week of April. The state's industrial units started production with measures to prevent and prevent corona. Farmer-friendly schemes and public welfare decisions including Rajiv Gandhi Kisan Nyaya Yojana also created an encouraging environment. The introduction of the Godhan Nyaya Yojana and the spurt in livelihood activities in Gothan also boosted the rural economy.
In September, the unemployment rate in Chhattisgarh had come down to just 2 percent, which was the lowest unemployment rate in the country after Assam. Chhattisgarh's economy gained momentum as soon as it was unlocked, there was a good growth in GST collection in the state. There was a boom in all sectors including auto mobile, agriculture. Assam, which topped the country in September, slipped in the subsequent order of Chhattisgarh in November.
According to the latest data released by the Center for Monitoring Indian Economy (CMI), in November, the unemployment rate in Andhra Pradesh was 6.0, 4.0 in Assam, 10.0 in Bihar, 6.6 in Delhi, 15.9 in Goa, 3.9 in Gujarat, 25.6 in Haryana, 13.8 in Himachal Pradesh, 8.6 in Jammu and Kashmir, 9.6 in Jharkhand, Kerala 5.8, 4.4 percent in Madhya Pradesh, 7.6 in Punjab, 18.6 in Rajasthan, 13.1 in Tripura, 5.2 in Uttar Pradesh and 11.2 percent in West Bengal. While Karnataka had 1.9, 3.1 in Maharashtra, 1.1 in Meghalaya, 1.7 in Odisha, 2.2 in Pondicherry, 1.9 in Sikkim, 1.1 in Tamil Nadu, 1.5 in Telangana, 1.5 percent was recorded in Uttarakhand.
0 Comments