Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

नगरनार इस्पात संयंत्र के विनिवेश की स्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार इस संयंत्र को खरीदेगी : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा में शासकीय संकल्प पर चर्चा के दौरान यह घोषणा की कि भारत सरकार बस्तर के नगरनार इस्पात संयंत्र का डिस्इंवेस्टमेंट न करे,डिस्इंवेस्टमेंट की स्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार इस संयंत्र को खरीदने के लिए तैयार है। इस संयंत्र को निजी हाथों में नहीं जाने देंगे। 

छत्तीसगढ़ सरकार इसे चलाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सदन में यह शासकीय संकल्प - यह सदन केन्द्र सरकार से यह अनुरोध करता है कि भारत सरकार के उपक्रम एनएमडीसी द्वारा स्थापनाधीन नगरनार इस्पात संयंत्र,जिला बस्तर का केन्द्र सरकार द्वारा विनिवेश न किया जाए। विनिवेश होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ शासन इसे खरीदने हेतु सहमत है सर्वसम्मति से पारित किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास की महत्वपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि सवाल छत्तीसगढ़ की अस्मिता का है,बस्तर के आदिवासियों का है। बस्तर के लोगों का इससे भावनात्मक लगाव रहा है। जमीन सार्वजनिक उपक्रम के लिए दी गई थी,खदान भी एनएमडीसी को इस शर्त पर दी गई थी कि एनएमडीसी यहां इस्पात संयंत्र लगाएगा। राज्य शासन की भी और जनता की भी यह मंशा थी। 

इसे लेकर लगातार आंदोलन हो भी रहे थे। भारत सरकार इस संयंत्र के विनिवेश के लिए तैयारी कर रही है और सितम्बर 2021 तक इसे पूर्ण करने की तैयारी है। इस मामले में डिमर्जर कर खदान को एनएमडीसी से अलग किया गया है। ऐसी स्थिति में यह प्रस्ताव बहुत आवश्यक था,छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नगरनार के मामले में भारत सरकार के आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने नवंबर 2016 को एनएमडीसी की नगरनार स्टील प्लांट के 51 प्रतिशत शेयर निजी क्षेत्र की कंपनी को बेचने की सहमति दी। दुर्भाग्यजनक बात है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा कि यदि इसे निजी हाथों में सौपा जाएगा तो नक्सली गतिविधियों को काबू करना कठिन हो जाएगा। भूपेश बघेल ने विपक्ष से कहा - इसके बारे में जब रविंद्र चौबे बोल रहे थे,तब आप लोग आपत्ति ले रहे थे। 

2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को यह पत्र लिखा। भूपेश बघेल ने कहा - एनएमडीसी को खदान लीज इस शर्त पर दी गई थी कि वह नगरनार स्टील प्लांट लगाएगा। आप कह रहे हैं 2016 की चिट्ठी के आधार पर आप काल्पनिक बात कर  रहे हैं,मैं आपको बताना चाहूंगा कि 2020 में भी डिमर्जर का निर्णय लिया गया,इसे सितंबर 2021 तक पूरा कर लेने का भी निर्णय हो चुका। उन्होंने कहा कि यदि डिमर्जर का निर्णय लिया जा रहा है तो यह किसके डिमर्जर का निर्णय है। क्योंकि संयंत्र और खदान दोनों एक ही के द्वारा संचालित हैं। नगरनार इस्पात संयंत्र को अलग यूनिट मान लिया गया।

भूपेश बघेल ने कहा कि 637 एकड़ शासकीय और 1506 एकड़ निजी भूमि है। आदिवासियों ने इस शर्त पर जमीन दी कि यहां सार्वजनिक उपक्रम लगे। भारत सरकार के विधि सलाहकार,परिसंपत्ति मूल्यांकन - कर्ता द्वारा भी बार-बार आपत्ति दर्ज कराई गई कि इस संयंत्र को नहीं बेचा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का कहना है कि निजीकरण की शुरुआत हमारी सरकार के समय हुई, वे बिलकुल ठीक कह रहे हैं। 

जब नरसिंहराव प्रधानमंत्री और मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे,तब इसकी शुरुआत हुई। लेकिन इस बात पर ध्यान देना होगा कि जो बीमार और घाटे पर चल रहे उपक्रम थे,जिनकी बैलेंस शीट पांच वर्षों से घाटा दर्शा रही थी,उनकी सीएजी की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें बेचा जा सकता था। लेकिन आपके शासनकाल में तो डिस्इनवेस्टमेंट के लिए अलग ही विभाग खोल दिया गया। अभी राजस्थान कोर्ट ने फैसला दिया कि सैकड़ों करोड़ के होटल 72 करोड़ में बेच दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि आपकी सरकार परिसंपत्तियों को बेचने का काम कर रही है। एनएमडीसी,रेलवे,एयरपोर्ट कौन सा घाटे में चल रहा है। वो तो घाटे - फायदे की बात छोड़ दीजिए,जो बना ही नहीं है उसे बेचने की तैयारी हो रही है,इससे ज्यादा दुर्भाग्यजनक बात नहीं हो सकती।

भूपेश बघेल ने कहा जब आपने नगरनार इस्पात संयंत्र के डिस्इंवेस्टमेंट का फैसला ले लिया है,तो फिर एमएमडीसी से प्लांट तक आयरन ओर पाइप से आए इसके लिए अभी 1400 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट क्यों कर रहे हैं ? ताकि पका पकाया फल आप दे दें ! उन्होंने कहा कि  टाटा को आपने जमीन दी थी। 2016 में टाटा ने लिख कर दे दिया था कि वह संयंत्र नहीं लगाना चाहता। इसके बावजूद वह जमीन आपने लैंडपुल में रख दी। 

वहां किसान समर्थन मूल्य पर अपने धान नहीं बेच पा रहे थे,सोसायटी से लोन नहीं ले पा रहे थे। आज वह जमीन हमने वापस भी की है,किसान सोसायटी से लोन भी ले रहे हैं,समर्थन मूल्य पर धान भी बेच रहे हैं। राजीव गांधी किसान योजना का उन्हें लाभ भी मिल रहा है। नगरनार में जमीन आपने सार्वजनिक उपक्रम के लिए ली,आप निजी हाथ मे कैसे बेच सकते हैं ?

भूपेश बघेल ने कहा कि हम बस्तर के आदिवासियों,परंपरागत निवासियों,सबका विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं। चाहे जमीन वापस करने की बात हो,चाहे तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात हो,चाहे व्यक्तिगत पट्टे,सामुदायिक पट्टे, लघु वनोपज जो सात खरीदते थे उसे बढ़ाकर 52 करके वैल्यूएडीशन की बात हो,स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात हो,लगातार हमारी कोशिश है कि हम विश्वास जीतें। उसका परिणाम है कि आज नक्सली पाकेट में सिमट गए हैं।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Chhattisgarh government will buy this plant in case of disinvestment of Nagarnar Steel Plant : Bhupesh Baghel

Chief Minister Bhupesh Baghel, while discussing the government's resolution in the Legislative Assembly here today announced that the Government of India should not disinvestment of the Nagarnar Steel Plant of Bastar, in the event of disinvestment, the Government of Chhattisgarh is ready to buy the plant. Will not let this plant in private hands.

The Chhattisgarh government will run it. After the announcement of the Chief Minister, this Government Resolution in the House - This House requests the Central Government not to disinvest the Nagarnar Steel Plant, District Bastar,established by NMDC, a Government of India undertaking. In the event of disinvestment,the Chhattisgarh government agreed to buy it was passed unanimously.

Chief Minister Bhupesh Baghel said that this is an important event in the history of Chhattisgarh Legislative Assembly. He said that the question is about the identity of Chhattisgarh, the tribals of Bastar. The people of Bastar have an emotional attachment to it. The land was given to the public sector undertaking, the mine was also given to NMDC on the condition that NMDC would set up a steel plant here. This was the intention of the state government as well as the people.

There were frequent movements regarding this. The Government of India is preparing for the disinvestment of this plant and is ready to complete it by September 2021. In this case, the demerger tax mine has been separated from NMDC. In such a situation this proposal was very necessary, this decision was taken by the Government of Chhattisgarh.

Chief Minister Bhupesh Baghel said that in the case of Nagarnar, the Cabinet Committee on Economic Affairs of the Government of India agreed to sell 51 percent of the shares of NMDC's Nagarnar Steel Plant to a private sector company in November 2016. It is unfortunate that the then Chief Minister wrote to the Prime Minister that if it is handed over to private hands, then it will become difficult to control Naxalite activities. Bhupesh Baghel told the opposition - When Ravindra Chaubey was speaking about it, you people were taking objection.

In 2017, the then Chief Minister Dr. Raman Singh wrote this letter to the Prime Minister. Bhupesh Baghel said - The mine lease was given to NMDC on the condition that it would set up the Nagarnar Steel Plant. You are saying that on the basis of the letter of 2016 you are talking hypothetically, I would like to tell you that the demerger was decided in 2020, it has also been decided to complete it by September 2021. He said that if the demerger is being decided, then it is the decision of whose demerger. Because both the plant and the mine are operated by the same. The Nagarnar Steel Plant was considered a separate unit.

Bhupesh Baghel said that there are 637 acres of government and 1506 acres of private land. The tribals gave land on the condition that public enterprises be set up here. Repeated objections were also lodged by the Law Adviser, Asset Valuator, Government of India, that the plant should not be sold. The Chief Minister said that the opposition says that privatization started during our government, they are right.

It started when Narasimha Rao was Prime Minister and Manmohan Singh was the Finance Minister. But it has to be noted that those sick and loss-making enterprises, whose balance sheet was showing losses for five years, could be sold only after the CAG report came out. But in your reign it is different for disinvestment The department was opened. Recently, the Rajasthan court ruled that hundreds of crores of hotels were sold for 72 crores. Bhupesh Baghel said that your government is working to sell assets. Which losses are NMDC, Railways, Airport running. Leave aside the matter of losses and benefits, preparations are being made to sell what is not made, nothing could be more unfortunate than this.

Bhupesh Baghel said that when you have decided to disinvestment of Nagarnar Steel Plant, then why are you investing Rs 1400 crores for the iron and pipe coming from MMDC to the plant? So that you give ripe ripe fruits! He said that you had given land to Tata. In 2016, Tata had written that it did not want to set up the plant. Despite this, you put that land in the land land.

There the farmers were unable to sell their paddy on support price, could not take loan from the society. Today we have also returned that land, farmers are taking loans from the society, selling paddy on support price. They are also getting benefit of Rajiv Gandhi Kisan Yojana. You took land in Nagarnar for a public undertaking, how can you sell in private hands?

Bhupesh Baghel said that we are trying to win the trust of tribals, traditional residents of Bastar. Whether it is a matter of returning the land, whether it is a matter of increasing the support price of the tendu leaves, whether it is a matter of valuation by increasing the individual leasing, community leasing, the minor forest produce that was purchased to 52, it is a matter of giving employment to the local people, continuously Our effort is to win the trust. As a result, today, Naxalites are reduced to pockets.

Post a Comment

0 Comments