उन्होंने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समाज की ओर से सम्मानित भी किया। सम्मेलन की अध्यक्षता कुर्मी समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ.रामकुमार सिरमौर ने की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा,संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन,पूर्व विधायक जनकराम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्मेलन में कहा कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद धान खरीदी की मात्रा और किसानों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। तीन साल पहले जहां केवल 15 लाख किसानों से धान खरीदी होती थी,वहीं आज साढ़े 21 लाख किसान समितियों में धान बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए ही हमारे पूर्वजों ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया है।
धान,मक्का,गन्ना के बाद राज्य की सरकार ने अब कोदो - कुटकी को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना संकट से उपजे बारदानें की प्रारंभिक समस्या के बाद भी सफलता पूर्वक धान खरीदी चल रही है। अब तक किसानों से 76 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। बारदानों की स्थानीय व्यवस्था एवं किसानों के सहयोग के कारण धान खरीदी सुचारू तरीके से कर पाये हैं।
उन्होंने कहा कि हम दिनों - दिन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का दायरा बढ़ा रहे हैं। नई सरकार के शुरूआती साल में जहां लगभग 80 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी हुई थी, वहीं इस वर्ष लगभग 89 लाख मीटरिक टन धान खरीदी का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार की अनुमति से ही राज्य सरकारें धान खरीदी का कार्य करती हैं। केन्द्र सरकार से फिलहाल केवल 24 लाख मीटरिक टन चावल लेने की अनुमति मिली है।
जबकि 60 लाख मीटरिक टन चावल लिया जाना प्रस्तावित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि टीका आने के बाद कोरोना बीमारी से अंतिम लड़ाई की शुरूआत हो चुकी है। फरवरी महीने के अंत तक आम जनता को टीके लगने शुरू हो जाने की संभावना जताई गई है। फिर भी इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए घोषित उपायों का पालन करते रहना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 रूपये किलो पर गोबर खरीदी का कार्य केवल छत्तीसगढ़ में हो रहा है।
देश और दुनिया में कहीं पर भी गोबर खरीदी नहीं होती हैं। लोग इसे अजूबा समझ कर प्रक्रिया को समझने छत्तीसगढ़ पहंुच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान को हम केवल गाय - बैल को एकत्र कर रखने का केवल ठौर हीं नहीं बल्कि इसे ग्रामीण आजीविका के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित कर रहे हैं। स्थानीय महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट के साथ ही धूप,अगरबत्ती सहित स्थानीय जरूरत की तमाम चीजें तैयार कर रही हैं।
खाली पड़े जमीन पर साग - सब्जी उपजा कर अतिरिक्त आमदनी भी अर्जित कर रहे हैं। गोबर से लोगों को इतनी ज्यादा आमदनी हो रही है कि कुछ लोग शान - शौकत की चीज फटफटी और मंगलसूत्र भी खरीद रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का गौठान अच्छा माध्यम साबित हो रहे हैं। समारोह को सांसद छाया वर्मा ने भी सम्बोधित किया। कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ.रामकुमार सिरमौर ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास और स्वराज के गांधी जी के सपने को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन,एसपी आई.के.एलेसेला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कुर्मी समाज के राजप्रधान और पदाधिकारी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Chhattisgarh Manwa Kurmi attended Kshatriya Samaj Conference: Chief Minister Bhupesh Baghel
He also honored the talented students on behalf of the society. The conference was chaired by Dr. Ramkumar Sirmaur, Central President of Kurmi Samaj. Rajya Sabha MP Chhaya Verma, Parliamentary Secretary Shakuntala Sahu, District Panchayat President Rakesh Verma, Chhattisgarh State Farmers Welfare Council President Surendra Sharma and Chhattisgarh State Mineral Development Corporation President Girish Dewangan, former MLA Janakaram Verma were specially present on the occasion.
Chief Minister Bhupesh Baghel told the Chief Guest at the conference that after the formation of new government in Chhattisgarh, the amount of paddy purchase and the number of farmers is increasing continuously. Three years ago, where only 15 lakh farmers used to buy paddy, today 21.5 lakh farmers are selling paddy in societies. He said that our ancestors have created the state of Chhattisgarh only to provide justice to the farmers.
After paddy, maize and sugarcane, the state government has now decided to buy Kodo-Kutki at the support price. Chief Minister Bhupesh Baghel said that despite the initial problem of gunny bags arising out of Corona crisis, paddy procurement is going on successfully. So far, 76 lakh metric tons of paddy has been purchased from farmers. Due to local arrangement of gunny bags and cooperation of farmers, we have been able to purchase paddy in a smooth manner.
He said that we are increasing the scope of paddy purchase on support price day by day. While about 80 lakh metric tonnes of paddy was purchased in the initial year of the new government, it is estimated that about 89 lakh metric tonnes of paddy will be purchased this year. The Chief Minister said that only with the permission of the Government of India, the State Governments do the work of paddy procurement. At present, only 24 lakh metric tonnes of rice have been allowed from the Central Government.
While 60 lakh metric tonnes of rice is proposed to be taken. Chief Minister Bhupesh Baghel said that after the vaccine, the final battle against corona disease has started. The public is expected to start getting vaccinated by the end of February. Nevertheless, it is necessary to keep following the announced measures to prevent this deadly disease. The Chief Minister said that the work of purchasing cow dung at Rs. 2 kg is being done only in Chhattisgarh.
Dung is not purchased anywhere in the country and the world. People are reaching Chhattisgarh to understand the process, considering it a wonder. The Chief Minister said that we are not only making Gauthan a collection of cow and bull but also developing it as an important center of rural livelihood. Local women are preparing vermicompost as well as all the local necessities including incense, incense sticks.
They are also earning extra income by growing greens and vegetables on the vacant land. People are getting so much income from cow dung that some people are also buying Shan-Shaukat thing, Ratti and Mangalasutra. Gouthans are proving to be a good medium to strengthen the rural economy. MP Chhaya Verma also addressed the function. Dr. Ramkumar Sirmaur, Central President of Kurmi Kshatriya Samaj delivered the welcome address. He said that Chief Minister Bhupesh Baghel is carrying forward Gandhiji's dream of village development and Swaraj. Collector Sunil Kumar Jain, SP IK Elsela and a large number of villagers and officials of the Kurmi community were present on the occasion.
0 Comments