भारत में दहशतगर्दी के लिए पूरी तरह जिम्मेदार पाकिस्तान की खुफिया एजेँसी आईएसआई द्वारा अपने नापाक मंसूबो को अमली जामा पहनाने के ल्ले भारत से ही धन उगाही जा रही हैं भारत सर्कार इस बात को जानते बुझते भी किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठा पा रही हैं आज दुनिया भर में इस बात को लेकर आश्चर्य के साथ कानाफूसी जारी हैं कि भारत में आतंक बरपाने वाली पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहीम के जरिये हिंदुस्तान से धन की वसूली कर इसका इस्तेमाल भारत में अपने गुर्गो के माध्यम से दहशत फैलाने के लिए किया जा रहा हैं और भारत सरकार द्वारा महज़ पाक को बार बार चेताया जा रहा हैं दुनिया जान चुकी हैं कि पकिस्तान द्वारा भारत में आतंरिक हालत बेकाबू करने के लिए प्रशिक्षित आतंकवादियों का सहारा लिया जा रहा हैं आज भारत की तीन चौथाई से ज्यादा सुरक्षा एजेंसियां आतंक को रोकने के काम में लगी हैं एक तरफ उत्तरी सीमा ज्पर पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर जवानो को घुसपैठ के लिए झोंका जा रहा हैं तो दूसरी तरफ देश में एक के बाद एक हो रहे धमाको से निपटने में सेना के साथ ही साथ परमिलिट्री फोर्स के जवान अपने अदम्य साहस का परिचय दे रहे हैं खुफिया तंत्र से छान-छान कर बाहर आ रही खबरों पर अगर यकीं किया जाए तो दाउद और आईएसआई द्वारा भारत से हर साल ८०० करोड़ से अधिक की रकम उगाही जा रही हैं सर्वविदित है कि दाउद द्वारा धमकी केदार धन उगाही लगभग को दशको से लगातार की जा रही हैं दाउद का बेनामी पैसा हिंदुस्तान में रियल स्टेट, फिल्म उद्योग जगत, उद्योग धंधो, परिवहन, के साथ ही साथ गुत्खो की फैक्ट्रियों में बड़ी तादाद में लगा हुआ हैं राजनीती, रूपहले परदे अथवा उद्योगों आदि में लोगो को आगे बढाने में दाउद द्वारा परदे के पीछे से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती रही हैं जो भी दाउद से उपकृत हुआ हैं, वह आज उसके नेटवर्क का मज़बूत पाया बनकर ही उभरा हैं दाउद की छोटी मोटी पार्टियों में भी रुपहले परदे के नायक नायिकाये मुजरा करते नज़र आते हैं समाचार चेनल्स द्वारा हीरो हिरोइनों के कमर मटकाते पार्टियों में लोगो का मनोरंजन करते कई बार दिखाया भी गया हैं बावजूद इसके सरकारों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न किया जाना अनेक संदेहों को ही जन्म देता हैं कहा तो यहाँ तक भी जा रहा हैं कि हिंदुस्तान में दहशतगर्दी का पर्याय बन चूका दुर्दांत आतकंवादी दाउद वर्तमान में पाकिस्तान में ही हैं, एवं वह आईएसआई के संरक्षण में स्वच्छंद साँसे ले रहा हैं अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर चल रही चर्चाओं को सच माने तो दाउद की सेवा टहल की जिम्मेदारी आईएसआई के जिम्मे ही हैं यहाँ तक कि उसे जब भी मुल्क के बाहर जाना होता हैं आईएसआई ही उसे नए नाम से पासपोर्ट और वीजा बनाकर देती हैं इस बात में कितनी सच्चाई हैं यह तो आईएसआई जाने या पाकिस्तान, किन्तु अखबारों में दाउद के पाकिस्तान में पनाह लेने की खबरों को बेमानी नहीं कहा जा सकता हैं गौरतलब होगा कि जनरल कियानी जब से पाकिस्तान सेना के प्रमुख बने हैं तब से भारत में आंतकवादी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ हैं वैसे भी कियानी पहले आईएसआई चीफ के ओहदे पर रह चुके हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश में पल रहे आतंकवादी गुटों का खर्चा निकालने के लिए दाउद और सिमी के नेटवर्क के माध्यम से भारत में तरत-तरह के गैरकानूनी धंधो के लिए उपजाऊ माहौल तैयार कर पैसा उगाया जा रहा हैं एक आश्चर्य जनक सत्य यह भी सामने आया हैं कि अवैध मादक पदार्थो के लगभग दस हज़ार करोड़ रूपये के कारोबार में दाउद की हिस्सेदारी सत्तर फीसदी से अधिक हैं वैसे भी भारत की भौगोलिक और राजनैतिक परिस्थितियों के लिए काफी हद तक अनुकूल कही जा सकती हैं उत्तर भारत के पर्वतीय इलाके जहाँ साल में लगभग आठ माह सफ़ेद चादर पसरी होती हैं, के रास्ते आंतकवादी हिन्दुस्तान में घुसपैठ आसानी से कर लेते हैं रही सही कसार हमारा भ्रष्ट तंत्र पूरी कर देता हैं, जो इन दहशतगर्दो को बाकायदा पासपोर्ट, राशनकार्ड, वोटर आईडी, लाईसेंस आदि बनाकर दे देता हैं विडम्बना ही कही जाएगी कि एक आम भारतीय को इन सब को पाने में एड़ी चोटी एक करनी पड़ जाती हैं किन्तु घुसपैठिये इन्हें बहुत आसानी से हासिल कर लेते हैं पिछले कुछ सालो में हिन्दुस्तान में मादक पदार्थ, नकली नोट के साथ जिस्मफरोशी की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बड़ा हैं जो चिंतनीय कहा जा सकता हैं