भोपाल में बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के निवास पर साधना चैनल के एस,पी,त्रिपाठी ने सहारा मध्यप्रदेश की पत्रकार मोनिका के साथ बदतमीजी की और लाइव टेलीकास्ट को रुकवा दिया मोनिका इसके बाद बेहद नाराज़ नज़र आई बाद में सुषमा स्वराज ने मोनिका को समझाया और साधना के पत्रकार की शिकायत उसके मालिकों से करने की बात कही भोपाल में सुषमा स्वराज के निवास पर एन,डी,टीवी की रुबीना खान शापू अपना लाइव कर रही थी उसके बाद सहारा समय मध्यप्रदेश की मोनिका मिश्रा ने सुषमा स्वराज का लाइव शुरू किया लाइव शुरू हुआ ही था कि साधना चैनल के एस,पी,त्रिपाठी ने सहारा समय का लैपल माइक निकलवा दिया इस घटना का विरोध करने पर मोनिका के साथ गैर जिम्मेदाराना सलूक किया गया इस घटना के बाद में मोनिका बेहद खफा नज़र आई और घटना कि शिकायत उन्होंने सहारा समय के अधिकारियों से की मोनिका की नाराज़गी और उनके साथ किये गए दुर्व्यवहार के लिए बीजेपी के मिडिया प्रभारी गोविन्द मालू क्षमा मांगते नज़र आए तब मोनिका ने कहा कि सारी बदतमीजी एस,पी,त्रिपाठी की हैं आप उसके लिए क्यों माफ़ी मांग रहे हैं इस पूरी घटना की जानकारी जब सुषमा स्वराज को लगी तो उन्होंने मोनिका को कूल रहने को कहा और घटना की शिकायत साधना के मालिकों से करने की बात कही सुषमा स्वराज ने मोनिका से यह भी कहा तुम्हे कोई दिक्कत आए तो मैं हूँ न तभी सुषमा स्वराज और उनके स्टाफ को जब कुछ पत्रकारों ने यह बताया की आप के साथ बैठ कर इंटरव्यू करने वाला पत्रकार एस,पी,त्रिपाठी अपनी ही साथी महिला पत्रकार के साथ यौन शोषण का आरोपी हैं तो सुषमा स्वराज और उनके स्टाफ के लोग भी सन्न रह गए सुषमा स्वराज के निवास पर मौजूद सभी पत्रकारों ने साधना चैनल के कथित पत्रकार के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की इस घटना का पूरा विडियो भी एक कैमरा मैंन ने रिकॉर्ड किया हैं जिसे साधना चैनल के मालिकों को भेजा जा रहा हैं
2 Comments
ज्यादा कुछ नहीं बस वैसा ही है जैसे गली के कुत्ते अपनी कुत्तई छोड़ कर मनुष्यों की तरह व्यवहार कर बैठे हों। कभी कभी काट लेना या चाट लेना कुत्तापन ही है या मनुष्यता साफ़ नहीं हो पाया अब तक पत्रकारिता का क्षेत्र ही ऐसा है।
ReplyDeleteजय जय भड़ास
एक बात अगर बुरा न मानें तो....
ReplyDeletekobramedia4bhadas कर दीजिये अभी ये
kobrmedia4bhadas दिख रहा है तो अजीब लगता है या आपकी फ़ुफ़कार ने एक अक्षर जला दिया:)
सप्रेम
डा.रूपेश श्रीवास्तव