Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सतनामी कल्याण समिति बंधवा के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सतनामी कल्याण समिति बंधवा,जिला मुंगेली के उपाध्यक्ष फणीश्वर पाटले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। 







प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर लालपुर धाम में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया। 

प्रतिनिधिमण्डल में सतनाम कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष धन्नूलाल भास्कर, सचिव श्यामलाल खांडेकर, सलाहकार बी. सिंह नवरंग के अलावा मेवादास, भुवनेश्वर पात्रे, नरेश पाटले, भागवत भगत बघेल, राजकुमार पात्रे, भीम प्रसाद भारत, स्वारथ दिवाकर, संत प्रसाद पात्रे, संतुदास पात्रे, गौकरण भास्कर, कमरू बंजारे, तिरीध खुटंे, लोकेश्वर पाटले और भोलेश्वर पाटले शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments