Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

महिला समूह ने मशरूम के विक्रय के लिए एग्रो कंपनी से किया एमओयू : भूपेश बघेल

गौठानों में महिला स्व - सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे अच्छी गुणवत्ता के उत्पादों को हाथों - हाथों लिया जा रहा है। हाल ही में अंबिकापुर के एक स्व - सहायता समूह ने निर्धारित दर से अधिक दर पर वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री के लिए हैदराबाद की एक कंपनी के साथ एमओयू किया था। इस कड़ी में आज महिला स्व - सहायता समूहों की एक और शानदार उपलब्धि जुड़ गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के ग्राम सेलर में गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे। 

उन्हें यह देखकर प्रसन्नता हुई कि सेलर गांव की महिलाएं उनके समूह द्वारा उत्पादित मशरूम की बिक्री के लिए एक एग्रो कंपनी के साथ एमओयू कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने गौठान के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों,महिला स्व सहायता समूहों से चर्चा की और उन्हें बताया कि गौठान से कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं,गौठान से ग्राम स्वावलंबन एवं ग्रामीणों को रोजगार कैसे मिल सकता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष सेलर के जागृति महिला स्व सहायता समूह और बिलासपुर के गणेश गुप्ता दीपांगी एग्रो के मध्य मशरूम क्रय विक्रय के लिए एमओयू किया गया। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला स्व - सहायता समूह की महिलाओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने गौठान में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी व्यवस्था,वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण,महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा की जा रही आयमूलक गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने गौठान में बरगद का पौधा लगाया। इस अवसर पर गृह मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू,नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया,संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ठाकुर और चिन्तामणी महाराज,विधायक शैलेष पाण्डेय भी उपस्थित थे।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Women's group signs MoU with Agro Company for sale of mushroom: Bhupesh Baghel

Good quality products being prepared by women self-help groups are being hand-picked in Gauthans. Recently a self-help group from Ambikapur signed an MoU with a Hyderabad-based company for the sale of vermi compost at a rate higher than the prescribed rate. In this episode, another outstanding achievement of women self-help groups was added today. When Chief Minister Bhupesh Baghel arrived to inspect Gauthan in the village cellar of Bilha development block in Bilaspur district.

He was pleased to see that the women of Sailor village were in an MoU with an agro company for the sale of mushrooms produced by their group. During the inspection of the Chief Minister, the Chief Minister discussed with the villagers, women self-help groups and told them how they can get benefits from Gouthan, how the village can get self-reliance and employment to the villagers. On this occasion, an MoU was signed between Chief Minister Bhupesh Baghel between Jagriti Mahila Self Help Group of Sailor and Ganesh Gupta Deepangi Agro of Bilaspur for the sale of mushrooms.

Chief Minister Bhupesh Baghel congratulated and congratulated women self-help groups for this achievement. The Chief Minister inquired about the cow dung procurement system, construction of vermi compost and the income-tax activities being carried out by women self-help groups under the Godhan Nyaya Yojana in Gauthan. The Chief Minister planted a banyan plant in Gothan. Home Minister and Bilaspur district in - charge minister Tamradhwaj Sahu, Urban Administration and Development Minister Dr. Shiv Kumar Dahria, Parliamentary Secretary Rashmi Ashish Singh Thakur and Chintamani Maharaj, MLA Shailesh Pandey were also present.

Post a Comment

0 Comments